scorecardresearch
 

युवा मिलने वाले अवसरों पर ध्‍यान दे: करन अडानी

अडानी पोर्ट और एसईजेड के एक्‍सक्‍यूजिटिव डायरेक्‍टर करण अडानी ने इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव में कहा कि देश को 5 क्षेत्रों में मुख्‍य रूप से ध्‍यान देने की जरूरत है. मुख्‍य बुनियादी ढांचे के साथ कृषि, अनुसंधान, निर्माण और सामाजिक ढांचा में विकास करने की जरूरत है.

Advertisement
X
करण अडानी
करण अडानी

अडानी पोर्ट और एसईजेड के एक्‍सक्‍यूजिटिव डायरेक्‍टर करण अडानी ने इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव में कहा कि देश को 5 क्षेत्रों में मुख्‍य रूप से ध्‍यान देने की जरूरत है. मुख्‍य बुनियादी ढांचे के साथ कृषि, अनुसंधान, निर्माण और सामाजिक ढांचा में विकास करने की जरूरत है.

Advertisement

करन ने 'Bright Young Thing: Business, How to Power India's Future' विषय पर कहा कि युवा जो भी करते हैं उनको अपने ऊपर अभिमान और स्‍वामित्‍व होना चाहिए.

उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में विकास ले जाने के लिए हमें नए विचार को आगे लाने की जरूरत है. युवाओं को मूलमंत्र देते हुए उन्‍होंने कहा कि आपलोगों को अवसरों पर ध्‍यान देना चाहिए ना कि इस बात पर कि आपके पास क्‍या नहीं है.

Advertisement
Advertisement