पटना में एक मामूली विवाद ने आगे चलकर भयंकर शक्ल अख्तियार कर लिया. विवाद में तेजाब के हमले से एक दारोगा का बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया.
मामला पटना सिटी के बहादुरपुर थाना इलाके का है, जहां कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि एक महिला ने गुस्से में आकर अपने पति के साथ मिलकर दारोगा के 16 साल के बेटे विश्वजीत पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब से युवक की गर्दन और छाती पर जख्म हो गए. दोनों पड़ोसियों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर निगरानी रखने के लिए दोनों परिजनों ने एक-दूसरे के घरों की ओर सीसीटीवी कैमरे तक लगा रखे हैं.
घायल विश्वजीत के परिजनों के अनुसार, उनका पड़ोसी से काफी दिनों से कई मुद्दे पर विवाद चल रहा था. बीते दिन शिखा राज उर्फ डॉली और उसके पति सुनील कुमार ने दिन में विश्वजीत पर तेजाब फेंककर उसे घायल कर दिया.
मामले में बहादुरपुर थाना में FIR दर्ज करवाई गई है. घायल युवक की चाची का कहना है कि उनके घर में खुद पुलिस वाले हैं, लेकिन प्रशासन कुछ मदद नहीं करता. दूसरी ओर, आरोपी महिला का कहना है कि उस पर झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है.
पटना सिटी के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बहरहाल, पुलिस इस संगीन मामले में क्या कार्रवाई करती है, यह देखने वाली बात होगी.