scorecardresearch
 

करावल नगर में लड़के की हत्या, हॉरर किलिंग का शक

करावल नगर में एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक लड़की गोली लगने से जख्मी हो गई. पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. लेकिन अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर दोनों को गोली मारने वाला कौन था और उसने किस वजह से इस संगीन वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
X

करावल नगर में एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक लड़की गोली लगने से जख्मी हो गई. पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. लेकिन अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर दोनों को गोली मारने वाला कौन था और उसने किस वजह से इस संगीन वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

दरअसल दिल्ली के करावल नगर इलाके के रहने वाले जितेंद्र तोमर के परिवार वालों को खबर मिली कि घर से महज चंद मीटर की दूरी पर खेतों में उसकी लाश पड़ी है. जबकि जीतेंद्र के घर से महज चंद कदमों की दूरी पर रहने वाली रोशनी का सीना भी गोलियों से छलनी था. मगर उसे सांसों के उखड़ने से पहले घरवालों ने जीटीबी अस्पताल पहुंचा दिया गया.

गौरतलब है कि रोशनी और जीतेंद्र तोमर ने इस इलाके की तमाम दकियानूसी रस्मों को चुनौती दी थी. लेकिन कहते हैं ना, कि इश्क और मुश्क दोनों छिपाए नहीं छिपते. जीतेंद्र और रोशनी के साथ भी ऐसा ही हुआ. जल्द ही पहले उनके घरवालों को और फिर पूरे ज़माने को इस जवां जोड़े के अरमानों का पता चल गया और फिर वही हुआ जिसका डर था.

Advertisement

इतवार को दिल्ली के करावल इलाके में गोली चलने का सच क्या वाकई चौंकाने वाला है? क्या गोली चलाने वाला सचमुच जाना-पहचाना चेहरा है? और कही इस गोली चलाने की वारदात के पीछे नाक का सवाल तो नहीं.

Advertisement
Advertisement