scorecardresearch
 

नेशनल हाईवे पर युवक की गोली मारकर हत्या

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में सुगौली थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी और उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये.

Advertisement
X

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में सुगौली थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी और उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये.

Advertisement
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28-ए पर महावीर मंदिर के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी.

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी युवक की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये.

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान तुरकोलिया निवासी शेख अब्दुल्ला के पुत्र शेख सद्दाम (35) वर्ष के रूप में हुई है. सद्दाम छपरा बहास स्थित अपने ससुराल आया था. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement