गर्लफ्रेंड को 150 फीट ऊंची चट्टान से
धक्का देकर भागने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने गर्लफ्रेंड के प्रेग्नेंट होने के बाद उसकी हत्या की साजिश रची थी.
घटना जयपुर के नाहरगढ़ किले के पास हुई. आरोपी युवक ने पहले
लड़की के चेहरे को पत्थर से कूचने की कोशिश की और फिर उसे चट्टान से धक्का दे दिया. बुरी तरह जख्मी 22 वर्षीय युवती इसके बावजूद बच गई, हालांकि उसके शरीर में गंभीर चोटें आईं.
करीब 12 घंटे तक खून से लथपथ लड़की वही पड़ी रही. अगली सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को
उसकी चीखें सुनाई दीं, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पीड़ित लड़की को एसएमएस हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर गर्भ में पल रहे बच्चे को लेकर चिंतित हैं.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कियापुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर हत्या के प्रयास,
रेप और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित लड़की चार माह की गर्भवती है. वह अबॉर्शन नहीं कराना चाहती थी. आरोपी युवक ने उससे शादी करने के बजाय उसकी हत्या की साजिश रच डाली.
एसीपी अनिल चौहान ने बताया कि आरोपी नरेंद्र कुमार सब्जी बेचने का काम करता है और नाहरगढ़ इलाके में ही रहता है. जबकि पीड़ित लड़की एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है. दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से
प्रेम संबंध था. आरोपी ने उससे शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो वह शादी की बात से पलट गया.
पहचान मिटाने के लिए कुचला चेहरागुरुवार दोपहर आरोपी नरेंद्र ने एक ऑटो बुक की और युवती को लेकर नाहरगढ़ हिल पहुंच गया. प्लान मे मुताबिक उसने
प्रेमिका के चेहरे पर पत्थर से कई बार हमला किया ताकि कोई उसे पहचान न सके. इसके बाद उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया और वहां से धक्का देकर गिरा दिया. उसे
मरी हुई समझकर वह वहां से भाग निकला.
एसीपी ने बताया कि लड़की झाड़ियों में फंस गई और बच गई.