यूपी के कुशीनगर जिले में मुहर्रम के जुलूस में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की टी-शर्ट पहनने के आरोप में दस युवकों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.
कुशीनगर के जिला पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने बताया, 'मंगलवार को मुहर्रम जुलूस में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की टी-शर्ट पहनने पर दस युवकों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के आरोप में कुबेर स्थान थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.'
कुबेर स्थान थाने के कल्याण छापर इलाके में मंगलवार को मुहर्रम जुलूस में दस युवकों को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टी-शर्ट पहने देखकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और इसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी.
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन युवकों ने अपनी टी-शर्ट बदल दी, मगर स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए एहतियातन वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश शुक्ला को मामले की जांच करने को कहा गया है.
---इनपुट भाषा से