सूचनाओं के प्रसार के मद्देनजर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू शुक्रवार को गृह मंत्रालय के यूट्यूब चैनल की शुरुआत करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि यह चैनल वीडियो के माध्यम से गृह मंत्रालय से संबंधित सूचनाओं को प्रसारित करेगा.
गृह मंत्रालय का यूट्यूब चैनल मंत्रालय की ऑनलाइन मौजूदगी को मजबूत कर सकता है. अधिकारी ने बताया कि
चैनल पर मंत्रियों और गृह मंत्रालय के समारोहों के वीडियो कवरेज होंगे.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एक साल पूरा होने के मौके पर गृह मंत्रालय ने एक फिल्म ‘साल एक, शुरूआत अनेक’ बनाई है. इसके वीडियो के प्रसारण के साथ यूट्यूब चैनल शुरू किया जाएगा.
इनपुट IANS