scorecardresearch
 

यू ट्यूब, फेसबुक के खिलाफ मामला दर्ज करेगी जम्मू-कश्मीर पुलिस

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने कहा कि एक विवादास्पद वीडियो अपलोड करने के लिए वह सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों यू ट्यूब और फेसबुक के खिलाफ मामला दर्ज करेगी.

Advertisement
X

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने कहा कि एक विवादास्पद वीडियो अपलोड करने के लिए वह सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों यू ट्यूब और फेसबुक के खिलाफ मामला दर्ज करेगी.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि तीन मिनट के इस वीडियो में कथित तौर पर चार युवकों को कश्मीर के सोपोर क्षेत्र में कुछ वर्दीधारी कर्मियों द्वारा कथित तौर पर नग्न परेड कराते हुए दिखाया गया है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि यू ट्यूब और फेसबुक नेटवर्क के खिलाफ औपचारिक मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किन लोगों ने इस बेबुनियाद तथा दुर्भावनापूर्ण वीडियो क्लिप को इंटरनेट पर अपलोड किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने वीडियो क्लिप का संज्ञान लिया है. प्रारंभिक जांच में इन रिपोर्टो की पुष्टि नहीं की जा सकी है. इसलिए लगता है कि इस वीडियो का उद्देश्य सुरक्षा बलों की छवि धूमिल करना तथा लोगों के बीच असंतोष का प्रसार करना था, यह अक्षम्य है.

Advertisement

प्रवक्ता ने कहा कि जिन संगठनों ने इस वीडियो का प्रसार करने की कोशिश की है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. यह विवादास्पद वीडियो सबसे पहले यू ट्यूब पर और उसके बाद फेसबुक पर आया था. इस क्लिप में कथित तौर पर कश्मीरी युवकों को नग्न और सोपोर के खेतों से उन्हें परेड कराते हुए दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement