स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कल्चर मशीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने यूट्यूब चैनल 'बीइंग इंडियन' पर एक और नया वीडियो अपलोड किया है, 'India's Facebook Timeline Journey - Happy Independence Day'.
इस वीडियो के जरिए 15 अगस्त 1947 को भारत के जन्म से लेकर 2014 के लोकसभा चुनाव तक के सफर को फेसबुक पेज पर अनोखे अंदाज में पेश किया गया है. वीडियो की शुरुआत में आजादी पाने के बाद भारत को फेसबुक पर किसी आम शख्स की तरह अकाउंट खोलते दिखाया गया है और यहां से शुरू होता है एक यादगार सफर. इसमें फेसबुक लाइक, एड इमेज, माइलस्टोन जैसे फीचर का भी बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है. वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में राष्ट्रीय गान का अलग वर्जन सुना जा सकता है.
वीडियो देखें