scorecardresearch
 

16 महीने के बाद वाईएसआर कांग्रेस के चीफ जगनमोहन रेड्डी को जमानत

16 महीने के लंबे इंतजार के बाद वाईएसआर कांग्रेस के चीफ जगनमोहन रेड्डी को जमानत मिल गई है. आध्र प्रदेश के एक स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में जमानत दे दी. उन्हें 2 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है.

Advertisement
X
जगनमोहन रेड्डी
जगनमोहन रेड्डी

16 महीने के लंबे इंतजार के बाद वाईएसआर कांग्रेस के चीफ जगनमोहन रेड्डी को जमानत मिल गई है. आध्र प्रदेश के एक स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में जमानत दे दी. उन्हें 2 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है.

Advertisement

इससे पहले, स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने पिछले बुधवार को जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलील सुनी थी. जिसमें सीबीआई ने जगन रेड्डी को जमानत दिए जाने का विरोध करते हुए कहा था कि सांसद जगन रेड्डी एक मजबूत नेता है. अगर उन्हें बेल दी जाती है तो वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.

सीबीआई ने कोर्ट यह भी बताया था कि जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित 4 महीने की समय सीमा में इस मामले की जांच पूरी कर ली है और सुनवाई जल्द ही शुरू हो जाएगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जांच पूरा होने के बाद जमानत दिए जाने के बारे कुछ नहीं कहा था.

दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आज कोर्ट ने जगन रेड्डी को जमानत देने का फैसला किया.

आपको बता दें कि जगन को पिछले साल मई महीने में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. तब से वे चंचलगुडा जेल में बंद थे.

Advertisement

इससे पहले, जगन की जमानत याचिका कई बार खारिज हो चुकी है. चाहे वह लोअर कोर्ट हो या हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट. जगन को अब तक कहीं से राहत नहीं मिली थी.

Advertisement
Advertisement