scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: सीएम जगन मोहन की बहन शर्मिला बनाएंगी अलग पार्टी?

शर्मिला रेड्डी के मुताबिक, सीएम जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश में अपना काम कर रहे हैं. मैं तेलंगाना में काम करने का मन बना रही हूं. हम तेलंगाना में YSR के साथ मिलकर काम करेंगे.

Advertisement
X
वाईएस शर्मिला रेड्डी (फ़ोटो- @IMSharmilaReddy)
वाईएस शर्मिला रेड्डी (फ़ोटो- @IMSharmilaReddy)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम जगन मोहन की बहन शर्मिला बनाएंगी नई पार्टी
  • कहा- अब तेलंगाना में करूंगी काम
  • YSR कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक रहीं हैं शर्मिला

आंध्र प्रदेश के सीएम और YSR कांग्रेस पार्टी के चीफ जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला रेड्डी इन दिनों सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि सीएम जगनमोहन की बहन शर्मिला नई पार्टी बना सकती हैं. शर्मिला रेड्डी अपने भाई और पार्टी YSR कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक रही हैं. ऐसे में उनके नई पार्टी बनाने की खबर से सियासी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. 
 
बताया जा रहा है कि वाईएस शर्मिला रेड्डी तेलंगाना में अपनी नई पार्टी बना सकती हैं, जिससे सीएम जगनमोहन रेड्डी ने खुद को दूर कर लिया है. शर्मिला चाहती हैं कि YSR तेलंगाना की राजनीति में शामिल हो और उसका विस्तार किया जाए. जबकि जगन रेड्डी का मानना ​​है कि इस तरह के कदम से पार्टी को नुकसान होगा. ऐसे में शर्मिला अब खुद की पार्टी बनाकर तेलंगाना की राजनीति में उतर सकती हैं. 

Advertisement

मंगलवार को, शर्मिला रेड्डी ने अपने तेलंगाना के आधारित करीबी विश्वासपात्रों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बैठक को तेलंगाना में "जमीनी स्तर की स्थिति को समझने" के लिए बुलाया गया था. शर्मिला ने कहा, सभी से बात करने के बाद जल्द ही कोई घोषणा करेंगे. 

शर्मिला रेड्डी के मुताबिक, 'सीएम जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश में अपना काम कर रहे हैं. मैं तेलंगाना में काम करने का मन बना रही हूं. हम तेलंगाना में YSR के साथ मिलकर काम करेंगे. राजन्ना का शासन तेलंगाना में आने वाला है. फिलहाल मैंने जगन से इस मामले को लेकर संपर्क नहीं किया है. पार्टी का गठन एक साहसी निर्णय है. हमारे बीच भाई-बहन का रिश्ता है. राजनीतिक रूप से मेरा अपना रास्ता है.'

गौरतलब है कि शर्मिला YSR का एक लोकप्रिय चेहरा रही हैं. उन्होंने पार्टी का नेतृत्व उस समय किया जब जगनमोहन रेड्डी आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में थे. 2019 के विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने अपने भाई के लिए जमकर प्रचार किया था. 

Advertisement


Advertisement
Advertisement