पिछले साल नवंबर में तिरुपति एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने के आरोप में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मिथुन रेड्डी को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया.
मिथुन पर आरोप है कि उन्होंने एअर इंडिया के एयरपोर्ट मैनेजर को थप्पड़ मारा था. बताया जाता है कि सांसद बोर्डिंग टाइम खत्म होने के बाद अपने रिश्तेदारों को पास न मिल पाने से नाराज थे.
लुकआउट नोटिस भी था जारी
मिथुन रेड्डी आंध्र प्रदेश के राजमपेट से लोकसभा सांसद हैं. उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. उनकी तरफ से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
नवंबर की है घटना
नवंबर 2015 में मिथुन एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के मैनेजर राजशेखर के केबिन में गए और अपने रिश्तेदारों को फ्लाइट में बोर्डिंग पास दिलाने के लिए उनसे बहस करने लगे. इसके बाद मिथुन कथित तौर पर मैनेजर पर चिल्लाए और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.