विशाखापत्तनम एयरपोर्ट में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी पर जानलेवा हमला हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर एक हमलावर ने जगन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है. नुकीला हथियार जगन के बाजू में लगा, जिसके बाद वह जख्मी हो गए.
हमले के बाद जगन सुरक्षित हैदराबाद पहुंच गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया, मैं सुरक्षित हूं. आंध्र प्रदेश की जनता और भगवान की कृपा ने मुझे बचा लिया. ऐसे कायराना हमले मुझे नहीं रोक पाएंगे, लेकिन मुझे राज्य के लोगों के प्रति काम करने के लिए मजबूत जरूर करेंगे.
To everyone worried about my safety - I’d like to inform you that I am safe. God's grace and the love, concern & blessings of the people of Andhra Pradesh will protect me. Such cowardice acts will not dissuade me but only strengthen my resolve to work for the people of my state!
— YS Jagan Mohan Reddy (@ysjagan) October 25, 2018
इससे पहले एयरपोर्ट पर हुए हमले के तुंरत बाद जगनमोहन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और CISF के जवानों ने हमलावर को हिरासत में ले लिया. जगन विशाखापत्तनम से हैदराबाद जाने के लिए फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे, तभी एक शख्स उनके करीब आ गया और उसने नुकीले हथियार से जगन पर हमला कर दिया था.
Andhra Pradesh: YSRCP chief Jagan Mohan Reddy stabbed on his arm by unidentified assailant at Visakhapatnam Airport today. More details awaited. pic.twitter.com/lUmmMiaQCi
— ANI (@ANI) October 25, 2018
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने इसे कायराना हमला करार देते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं. प्रभु ने कहा कि जांच के बाद दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री एन सी राजप्पा ने बताया कि हमलावर को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.
Shocked by attack on Mr Jagan Reddy,Asked all agencies to investigate matter thoroughly,including @CISFHQrs .Asked secretary civil aviation to fix responsibility.I strongly condemn this cowardly attack,we will punish the guilty.Investigations are underway, started immediately
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) October 25, 2018
हिरासत में लिए गए हमलावर का नाम जे श्रीनिवास है और वो एयरपोर्ट की एक कैंटीन में काम करता है. उसका कहना है कि वह जगन का बड़ा प्रशंसक है और उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था. हालांकि सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि उसने दो इंच लंबा नुकीला हथियार ले रखा था. श्रीनिवास जिस कैंटीन में काम करता है वह टीडीपी नेता हर्षवर्धन की है. वाईएसआर कांग्रेस ने प्रथम दृष्टया इस हमले के पीछे टीडीपी का हाथ बताया है.
I strongly condemn the cowardly attack on @ysjagan this is a major security lapse which must be probed @sureshpprabhu how can a person bring a dagger inside the airport,and in a lounge ,politicians are vulnerable with this NEW phenomenon of selfies
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 25, 2018
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हमले की निंद करते हुए उड्डयन मंत्री से जवाब मांगा है, साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है.
कौन हैं जगनमोहन रेड्डीYSRCP leader Jaganmohan Reddy is undergoing treatment at Omega Hospital in Hyderabad. He was stabbed on arm with a knife by a waiter at Visakhapatnam airport earlier today. #AndhraPradesh pic.twitter.com/vQ9mb77jbb
— ANI (@ANI) October 25, 2018
जगनमोहन रेड्डी वाई एस राजशेखर रेड्डी के बेटे हैं. उनके पिता 2004 से 2009 तक मुख्यमंत्री रहे. मुख्यमंत्री रहते ही उनकी हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी. उनके बेटे जगन मोहन ने आगे चलकर कांग्रेस से अलग होकर वाईएसआर कांग्रेस के नाम से अपनी पार्टी बना ली. वाईएसआर कांग्रेस ही अब आंध्र में मुख्य विपक्षी पार्टी है. वह फिलहाल पार्टी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.