भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी को पहले युवा ओलंपिक खेलों की टेनिस स्पर्धा के एकल में छठी वरीयता दी गयी है. भांबरी पहले दौर में जर्मनी के केविन क्राविज से भिड़ेंगे.
युकी इस खेलों में भारत के ध्वजवाहक भी होंगे. वह एकल और युगल में भाग लेने वाले अकेले भारतीय हैं. कोई भी भारतीय लड़की एकल और युगल में भाग नहीं ले रही है.
युकी ने युगल में फिलीपीन्स के जैसन पाटरेमबोन के साथ जोड़ी बनायी है और उनका पहला मुकाबला चेक गणराज्य के मेट पैविच और क्रोएशिया के दामिर दजुमुर की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा. आम ओलंपिक खेलों से इतर युवा ओलंपिक खेलों में युगल में किसी अन्य देश के खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाने की अनुमति दी गयी है.
एकल में दुनिया के नंबर एक जूनियर खिलाड़ी और विंबलडन जूनियर चैंपियन हंगरी के मार्टिन फुकसोविच को पहली वरीयता दी गयी है.
युवा ओलंपिक में 14 से 18 साल के बीच के खिलाड़ी 26 खेलों में भाग ले रहे हैं.