आगामी विधानसभा चुनाव में क्रिकेटर युवराज सिंह आपके इलाके में बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगते नजर आएं तो चौंकिएगा मत. खबर है कि युवराज सिंह बीजेपी के लिए हरियाणा में चुनाव प्रचार कर सकते हैं.
दरअसल युवराज सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि युवराज सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन करेंगे और पार्टी के कैंडिडेट के लिए वोट भी मांगेंगे.
इससे पहले भी कई पूर्व क्रिकेटर अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करते आए हैं. लोकसभा चुनाव और पिछले साल दिसंबर महीने में हुए चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में सचिन तेंदुलकर द्वारा कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने की अटकलें लगाई गईं, हालांकि उन्होंने इससे साफ इनकार किया. अब देखना यह होगा कि युवराज सिंह फिलहाल प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में चुनाव प्रचार का असर उनके खेल पर कितना होगा.