सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्यमंत्री (पीएमओ) जितेंद्र सिंह की सुरक्षा बढ़ाकर जेड प्लस की गई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है.
हालांकि केंद्र सरकार का यह कदम चार महीने बाद आया है, जब सरकार ने गडकरी की सुरक्षा जेड से जेड प्लस करने की मांग को खारिज कर दिया था. बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की कार हादसे में मौत के बाद गडकरी के लिए यह मांग की थी.
नितिन गडकरी दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं, जिन्हें राजनाथ सिंह के बाद जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास जेड श्रेणी की सुरक्षा है. जबकि दूसरे कैबिनेट मंत्रियों के पास वाई कैटेगिरी की सुरक्षा है.
राज्य मंत्रियों में जितेंद्र सिंह और किरण रिजिजू(गृह) के पास जेड प्लस सुरक्षा है. गौरतलब है कि जितेंद्र सिंह तीन महत्वपूर्ण कार्यभार संभाल रहे हैं और जम्मू कश्मीर चुनावों के दौरान भी बेहद सक्रिय थे.
सरकार ने जितेंद्र सिंह की सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद पाया कि राज्य में आवागमन को देखते हुए सिंह को निश्चित रूप से खतरा हो सकता है.
हाल ही में हुए सुरक्षा अपग्रेशन में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एमएम कुमार को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा राज्य मंत्री(गृह) हरिभाई पार्थीभाई चौधरी को भी जेड कैटगरी की सुरक्षा दी गई है.