विवादित इस्लामिक उपदेशक और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के फाउंडिंग ट्रस्टी जाकिर नाइक ने मलेशिया की नागरिकता के लिए अप्लाई किया है. जांच एजेंसी NIA के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि ज़ाकिर नाईक ने मलेशिया में रहने के लिए वहां की सिटीजनशिप के लिए अप्लाई किया है.
सूत्रों के मुताबिक आंतकवाद और धनशोधन से जुड़े मामलों में आईएनए द्वारा वांछित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक मलेशिया की नागरिकता चाह रहा है. इससे पहले भी मीडिया में जाकिर नाइक को सऊदी अरब की नागरिकता मिलनें की खबरों आई थी, लेकिन जाकिर नाइक ने इस बात खड़न किया था.
51 साल के जाकिर नाइक पिछले साल गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत छोड़कर विदेशा चले गये थे, क्योंकि ढाका आतंकवादी हमले के कुछ हमलावरों ने दावा किया था कि वे नाइक से प्रेरित थे.
ढाका हमले के बाद एनआईए ने नाइक और उसके संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था.
गौरतलब है कि नाइक के खिलाफ NIA रेड कॉनर नोटिस जारी करवाने की तैयारी करवा रही थी. सूत्रों के अनुसार NIA ने इंटरपोल और सीबीआई को पत्र लिखने की तैयारी कर ली थी. ताकि नाइक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो सके. रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद नाइक को विदेश से गिरफ्तार किया जा सकता है.