scorecardresearch
 

मलेशिया में भाषण पर रोक के बावजूद जाकिर नाइक ने कश्मीर पर जारी किया बयान

बीते कुछ महीनों में मलेशिया में विवादित बयान देने की वजह से भी नाइक को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. विवादित बयान में नाइक ने कहा था कि मलेशिया में हिंदुओं को भारत के अल्पसंख्यक मुस्लिमों की तुलना में अधिक अधिकार मिले हुए हैं.

Advertisement
X
विवादित इस्लामी धर्मप्रचारक जाकिर नाइक
विवादित इस्लामी धर्मप्रचारक जाकिर नाइक

Advertisement

  • जाकिर नाइक का विवादित बयान, कहा- कश्मीर में फिलिस्तीन जैसे बन रहे हैं हालात
  • नाइक पर हैं भारत में मनी लॉन्ड्रिंग, आंतकवाद और भड़काऊ भाषण देने जैसे संगीन आरोप

विवादित इस्लामी धर्मप्रचारक जाकिर नाइक ने कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है. नाइक का कहना है कि कश्मीर में फिलिस्तीन जैसे हालात बन रहे हैं और विश्व समुदाय को इस और तत्काल ध्यान देना चाहिए. नाइक 2016 में भारत से भागकर मलेशिया चला गया था.

जाकिर नाइक पर भारत में मनी लॉन्ड्रिंग, आंतकवाद और भड़काऊ भाषण देने जैसे संगीन आरोप हैं. भारत लगातार मलेशिया पर उसे प्रत्यर्पित करने के लिए लगातार जोर दे रहा है. टेरर फंडिंग केस में कथित भूमिका को लेकर नाइक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है.  

इसी महीने के शुरू में रूस के व्लादिवोस्तोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से बात की थी. इस दौरान ये तय हुआ है कि दोनों देशों के बीच अधिकारी लगातार इस मुद्दे पर बात करते रहेंगे.

Advertisement

बीते कुछ महीनों में मलेशिया में विवादित बयान देने की वजह से भी नाइक को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. विवादित बयान में नाइक ने कहा था कि मलेशिया में हिंदुओं को भारत के अल्पसंख्यक मुस्लिमों की तुलना में अधिक अधिकार मिले हुए हैं. नाइक ने मलेशिया में रहने वाले चीनी मूल के समुदाय को भी पुराना मेहमान बताया था. नाइक ने कहा था कि उसे मलेशिया से निकालने से पहले चीनी मूल के मलेशियाई लोगों भी निष्कासित कर देना चाहिए.  

नाइक ने अब कश्मीर कार्ड खेलते हुए दुनिया भर के मुस्लिमों के नाम बयान जारी किया है. इस बयान में जाकिर ने जो कुछ कहा उसका निचोड़ ये है-

1-कश्मीर संकट एक और फिलिस्तीन बनते जा रहा है.

2-भारत में कई राज्यों को विशेष दर्जा हासिल है लेकिन मुस्लिम बहुल जम्मू और कश्मीर से ही अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाकर इसका विशेष दर्जा खत्म किया गया.

3-कश्मीर में लॉकडाउन के 38 दिन हो चुके हैं. इस दौरान कश्मीरियों को तरह तरह के अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में युवकों को हिरासत में लेकर दूसरे राज्यों में भेज दिया गया है.

4-कश्मीरियों को विरोध करने पर आंसू गैस, पैलेट गन का सामना करना पड़ता है. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं, कुछ की मौत भी हो जाती हैय

Advertisement

5-भारत सरकार ये कुछ निश्चित विश्व शक्तियों को विश्वास में लिए बिना नहीं कर सकती थी. मोदी सरकार ने जब अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला किया उससे दो हफ्ते पहले 22 जुलाई को मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच हुई बैटक में ये मुद्दा उठा था. मुझे हैरानी नहीं कि अमेरिका ने ऐसा वादा किया हो कि वो भारत सरकार की ओर से उठाए जाने वाले कदमों की ओर ध्यान नहीं देगा. ऐसे में मैं पक्के तौर पर मानता हूं कि विश्व के शक्तिशाली देशों में से कोई भी कश्मीरियों के समर्थन में आगे नहीं आएगा. ऐसे में मैं पूरी दुनिया के मुस्लिम समुदाय से अपील करता हूं कि वो भारत सरकार के कश्मीरियों को लेकर रवैए के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएं.

बता दें कि नाइक पर पूरे मलेशिया में भाषण देने पर रोक लगी हुई है. इसके बावजूद उसने ये बयान जारी किया. मलेशिया के अल्पसंख्यकों के लिए दिए उसके कथित बयान के बाद देश भर में उसके खिलाफ 100 से ज्यादा पुलिस रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement