अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा में दूसरे नंबर के नेता अयमान अल जवाहरी ने बुर्का पर प्रतिबंध लगाने के लिए फ्रांस सरकार की आलोचना की है और मुस्लिम महिलाओं से उसका विरोध करने की अपील की है.
एक इस्लामिक वेबसाइट पर जारी वीडियो टेप में जवाहिरी ने कहा, ‘फ्रांस में हिजाब और नकाब पर प्रत्यक्ष और बेशर्म लड़ाई चल रही है. जो फ्रांस में हो रहा है और जो यूरोप तथा पश्चिमी देशों में फैल रहा है, वे हमें अपने सच्चे धर्म पर अडिग रहने के लिए उकसाते हैं.’
जवाहिरी ने कहा, ‘मेरी मुस्लिम बहनों, आपको चाहे धन, शिक्षा या नौकरी की जो भी कीमत चुकानी पड़े, आप हिजाब जरूर पहनें.’