नगालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने शनिवार को कहा कि वह राज्य में स्थायी शांति एवं विकास की शुरुआत करने की दिशा में भारत-नगा राजनीतिक समस्या के जल्द समाधान के लिए केंद्र की नयी सरकार के साथ सक्रिय रूप से काम करेंगे.
जेलियांग ने पदभार संभालने के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नगालैंड का मतलब केवल राजधानी कोहिमा और दीमापुर शहर नहीं है और उनकी नयी सरकार विशेष रूप से बुनियादी विकास में असमानता को पाटने के लिए सभी जिलों का विकास करेगी.
उन्होंने कहा कि भारत-नगा समस्या को सुलझाना होगा और उम्मीद जतायी कि नयी सरकार मामले पर ध्यान देगी.
नए मुख्यमंत्री का मानना है कि राज्य में निवेश की जरूरत है जिसके लिए लोगों को निवेश अनुकूल माहौल बनाना होगा.
उन्होंने साथ ही उम्मीद जतायी कि केंद्र की नयी सरकार राज्य के लोगों के लाभ के लिए कदम उठाएगी और पूर्व की ओर देखो की नीति को सक्रिय करेगी.