scorecardresearch
 

जीरो साइज फिगर की जोर पकड़ती चाह

इसे करीना इफेक्ट कहना बेहतर रहेगा. ‘टशन’ के बाद बॉलीवुड की इस शोख हसीना की देखा देखी बाली उमर की लड़कियों में जीरो साइज फिगर की चाहत जोर पकड़ रही है. चेहरे पर चर्बी की रत्ती भर भी गुंजाइश न रहे इसके लिए लड़कियां कॉस्मेटिक सर्जनों का दरवाजा खटखटाने में भी गुरेज नहीं कर रही हैं.

Advertisement
X

इसे करीना इफेक्ट कहना बेहतर रहेगा. ‘टशन’ के बाद बॉलीवुड की इस शोख हसीना की देखा देखी बाली उमर की लड़कियों में जीरो साइज फिगर की चाहत जोर पकड़ रही है. चेहरे पर चर्बी की रत्ती भर भी गुंजाइश न रहे इसके लिए लड़कियां कॉस्मेटिक सर्जनों का दरवाजा खटखटाने में भी गुरेज नहीं कर रही हैं.

पेशे में आयी तेजी से चांदी काट रहे कॉस्मेटिक सर्जन कहते भी हैं ‘‘पहले हॉलीवुड में यह आम बात थी लेकिन आखिकार भारत में भी इसने दस्तक दे ही दी.’’ दिल्ली के ‘डिवाइन कॉस्मेटिक सर्जरी’ के प्लास्टिक सर्जन डॉ अमित गुप्ता कहते हैं ‘‘पिछले कुछ महीनों में हमने इस चलन में इजाफा देखा है. मैं कहना चाहूंगा कि ‘टशन’ में करीना के लुक को देखकर यह हुआ है.’’

उन्होंने कहा ‘‘पहले महिलाएं कभी कभार ही इसके लिए आया करती थीं लेकिन इन दिनों चेहरे से चर्बी कम करवाने के लिए हर महीने मेरे पास दो से तीन मामले आ रहे हैं.’’ चेहरे से चर्बी हटवाने की इस कवायद में 35 हजार से 40 हजार रुपये तक का खर्चा आता है. लेकिन बात सिर्फ खर्चे की ही नहीं है चर्बी कम करने का तरीका सुनकर किसी को भी सिहरन हो सकती है. मुंह में छेद करके चेहरे की चर्बी हटाई जाती है ताकि गाल सपाट लगें या दूसरे लफ्जों में कहें तो हसीन लगे.

चर्बी कम करने का एक और तरीका भी है. लीपोसक्शन तुलनात्मक रूप से सुरक्षित है और इसकी लागत भी वही पड़ती है. चर्बी गलाने के लिए पीटीसी जैसे केमिकल्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. गुप्ता कहते हैं ‘‘चेहरे से चर्बी कम करवाने की चाहत केवल फिल्मी तारिकाओं में ही नहीं है बल्कि कॉलेज जाने वाली कमसिन उम्र की लड़कियां भी इसमें दिलचस्पी ले रही हैं.’’

मुंबई में ‘फेस एंड फिगर’ नाम से एक कॉस्मेटिक क्लीनिक चलाने वाली डॉ मीनाक्षी अग्रवाल भी गुप्ता से सहमति जताते हुए कहती हैं ‘‘हां पिछले दिनों फैट कम करवाने के लिए इसके बारे में पूछताछ करने वालों की तादाद बढ़ी है.’’ महीने में औसतन पांच मामले देखने वाली डॉ अग्रवाल कहती हैं ‘‘एक बार अचानक वजन कम हो जाने के बाद महिलाएं हमारे पास झुर्रियां मिटाने के लिए बोटोक्स इंजेक्शन जैसी तकनीकों के बारे में पूछने आती हैं.’’

Advertisement
Advertisement