रोहित शर्मा के कैरियर के पहले शतक पर ब्रेंडन टेलर और क्रेग इर्विन के अर्धशतक भारी पड़े जिससे जिम्बाब्वे ने भारत को कमजोर टीम भेजने का करारा जवाब देते हुए शुक्रवार को त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में दस गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की.
नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित कई चोटी की खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में यहां पहुंची भारतीय टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 61 रन की निराशाजनक शुरुआत से उबरकर रोहित की 114 रन की पारी तथा रविंदर जडेजा (नाबाद 61) के साथ उनकी 132 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 285 रन बनाये.
लेकिन जिम्बाब्वे ने भारत के कमजोर आक्रमण का पूरा फायदा उठाया और बिना किसी परेशानी के 48.2 ओवर में चार विकेट पर 289 रन बनाकर आठ साल में भारतीय टीम पर पहली जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे की जीत के नायक विकेटकीपर बल्लेबाज टेलर (85) और अपना पहला मैच खेल रहे क्रेग इर्विन (नाबाद 67) रहे.
टेलर ने जहां शुरू में एक छोर संभाले रखा वहीं उनके पवेलियन लौटने के बाद इर्विन ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभायी. जिम्बाब्वे ने इससे पहले 13 मार्च 2002 को कोच्चि में भी भारत को छह विकेट से ही हराया था लेकिन इसके बाद खेले गये 10 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. भारत को अब फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये श्रीलंका के खिलाफ 30 मई को सतर्कता से खेलना होगा. {mospagebreak}
इससे पहले रोहित शर्मा के कैरियर के पहले शतक और रविंदर जडेजा के साथ उनकी 132 रन की साझेदारी से भारत ने शीर्ष क्रम के ढीले प्रदर्शन और धीमी शुरुआत से उबरते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में पांच विकेट पर 285 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. रोहित ने 114 रन बनाये जिसके लिये उन्होंने 119 गेंद खेली तथा छह चौके और चार छक्के लगाये.
उन्हें दूसरे छोर से कप्तान सुरेश रैना (37) और जडेजा (नाबाद 61) ने अच्छा सहयोग दिया जिससे भारत तीन विकेट पर 61 रन की निराशाजनक शुरुआत से उबरने में सफल रहा. भारतीय टीम ने अंतिम दस ओवरों में तेजी दिखायी जिसमें उसने 108 रन जुटाये. इनमें आखिरी पांच ओवर में बने 62 रन भी शामिल हैं.
कई सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में जिम्बाब्वे पहुंची भारतीय टीम की टॉस जीतने के बाद शुरुआत अच्छी नहीं रही. दिनेश कार्तिक (22) और मुरली विजय (11) ने पहले विकेट के लिये 56 रन जोड़े लेकिन इनमें अतिरिक्त रन का योगदान अधिक रहा. एल्टन चिंगुबुरा के दूसरे और पारी के चौथे ओवर में 26 रन बने लेकिन इसमें बल्ले से केवल दस रन निकले. {mospagebreak}
जिम्बाब्वे की टीम ने कुल 29 अतिरिक्त रन दिये जिसमें 26 वाइड शामिल हैं. भारत को पहला झटका नौवें ओवर में लगा जब विजय ने रन लेने में ढिलायी दिखायी और विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर ने उन्हें रन आउट कर दिया. इसके तीन गेंद बाद उप कप्तान विराट कोहली भी जोखिम भरा रन चुराने के प्रयास में रन आउट होकर पवेलियन लौट गये.
दोनों देशों की टीम इस प्रकार हैं:
भारत: दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, यूसुफ पठान, विराट कोहली, अमित मिश्रा, एम विजय, रविंदर जडेजा, अशोक डिंडा, विनय कुमार, उमेश यादव
जिम्बाब्वे: ब्रेंडन टेलर, एल्टन चिगुंबरा, प्रॉस्पर उत्सेया, हेमिल्टन मसाकाद्जा, क्रिस्टोफर मोफू, एंडी ब्लिग्नॉट, चार्ल्स कन्वेंट्री, ग्रीम क्रेमर, ग्रेग लैंब, क्रेग एर्विन, रे प्राइस