जोमैटो के मुस्लिम डिलिवरी बॉय को लेकर जो विवाद हुआ है, उसपर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. इस बीच अब राजनेताओं की टिप्पणियां भी आनी शुरू हो गई हैं. राज्यसभा सांसद माजिद मेमन ने इस मसले पर कहा कि जिस व्यक्ति ने इस तरह का काम किया है, उसपर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.
NCP नेता ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल चल रहा है, उसकी वजह से इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरीके की बातें करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
उनके अलावा कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने भी इस मसले पर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि देश में इस तरह का माहौल बीजेपी और RSS ने तैयार किया है, उसी वजह से ऐसा हो रहा है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस तरीके की बातें करना ठीक नहीं है, ऐसे में इस तरह के लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
गौरतलब है कि जोमैटो के एक ग्राहक ने उसके डिलिवरी बॉय से सिर्फ इसलिए खाना नहीं लिया था क्योंकि वह मुस्लिम था. ग्राहक अमित शुक्ला की तरफ से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई, जिसपर सोशल मीडिया पर विवाद हो गया. अमित शुक्ला का तर्क था कि अभी सावन हैं, इसलिए वह मुस्लिम डिलिवरी बॉय से खाना रिसीव नहीं करेंगे.
हालांकि, जोमैटो ने इस मसले पर सख्त रुख अपनाया और खाना वापस नहीं लिया साथ ही साथ अमित शुक्ला से पूरा चार्ज भी वसूल किया. जोमैटो की तरफ से ट्विटर पर भी जवाब दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि खाने का कोई धर्म नहीं होता है, खाना खुद एक धर्म है.