वरिष्ठ बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उम्मीद जताई है कि विदेशी बैंकों में जमा कालाधन एक साल में देश में वापस आ जाएगा.
स्वामी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हम आशावादी हैं कि विदेशी बैंकों में छिपाया गया कालाधन लोगों की उम्मीद से बहुत पहले साल भर के अंदर देश में वापस आ जाएगा.’ इस आशंका पर कि केंद्र कालाधन वापस लाने के मामले में वक्त ले रही है, स्वामी ने कहा कि इसमें कुछ समय लग रहा है क्योंकि भारतीयों के 70 देशों में करीब दस लाख बैंक खाते हैं.
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि करीब 120 लाख करोड़ रूपए विदेशी बैंकों में छिपाकर रखे गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड मामले पर उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने साल 2007 में ही इसके लिए एसआईटी बनाने का निर्देश दिया था. लेकिन जब तक एनडीए सरकार सत्ता में आई तब तक उन्होंने कुछ नहीं किया.’
स्वामी ने कहा, ‘सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोहरा और अन्य द्वारा यंग इंडियन लिमिटेड के नाम पर एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर 5000 करोड़ रूपए की संपत्ति हड़पने की कोशिश की गई.
(इनपुट: भाषा)