जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि पिछले साल भारत पाकिस्तानी सीमा पर कई प्रयासों के बावजूद घुसपैठ बिल्कुल नहीं के बराबर हुई.
पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू क्षेत्र) दिलबाग सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘2011 पहला साल है जब (भारत पाकिस्तान सीमा पर) शून्य घुसपैठ हुआ है. जम्मू क्षेत्र में सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई.’
उन्होंने कहा, ‘संघषर्विराम उल्लंघन हुआ. घुसपैठ के दर्जनों प्रयास हुए लेकिन वे सफल नहीं हुए.’
सिंह ने कहा कि सीमा पर पूर्ण सुरक्षा रहेगी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘जहां तक सुरक्षा आतंकवाद और शांति की बात है तो यह सर्वश्रेष्ठ साल रहा.’
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में डोडा और रियासी करीब करीब आतंकवाद से मुक्त हो गया है लेकिन किश्तवार, राजौरी और पुंछ में अब भी आतंकवाद है जबकि रामबन में महज यह नाममात्र है.