एक कहावत सुनी होगी. नाम में क्या रखा है पर बात जब सचिन तेंदुलकर की हो रही हो तो नाम बहुत अहम हो जाता है.
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ईडन गार्डन्स मैदान में होने वाले सचिन तेंदुलकर के 199वां टेस्ट को यादगार बनाने में जुटा है पर उससे ऐसी गलती हो गई कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सवाल उठा दिया.
जब महेंद्र सिंह धोनी से सचिन तेंदुलकर को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पहले ये बताओ कि सचिन के नाम की स्पैलिंग किसने गलत लिखी है स्टेडियम में.'
दरअसल, आज अभ्यास सत्र के लिए जब टीम इंडिया ईडन गार्डन्स पहुंची तो धोनी की नजर एक बैनर पर पड़ी, जिस पर सचिन का नाम गलत लिखा था. बैनर पर Sachin की जगह 'Sachine' छपा हुआ था. धोनी ने जैसे ही इस गलती की ओर इशारा किया, CAB के अधिकारी एक्शन में आ गये. धोनी ने स्टेडियम में पहुंचते ही ये पूछा, 'पहले ये बताओ कि सचिन के नाम की स्पैलिंग किसने गलत लिखी.'
विवाद खड़ा होने के बाद CAB के ट्रेजरार बिश्वरूप डे ने कहा, 'यह बैनर बनाने वाली एजेंसी की गलती से हुआ. हमने उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया और इसके बाद जल्द ही इस बैनर को हटा दिया गया.'