scorecardresearch
 

गेम चेंजर साबित होंगी उमा भारती: शाहनवाज हुसैन

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि उमा भारती उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में ‘गेम चेंजर’ साबित होंगी और इसी आशंका से ग्रसित होकर राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेसी नेता उनके खिलाफ अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.

Advertisement
X
उमा भारती
उमा भारती

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि उमा भारती उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में ‘गेम चेंजर’ साबित होंगी और इसी आशंका से ग्रसित होकर राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेसी नेता उनके खिलाफ अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. बीजेपी के एक कार्यक्रम में शामिल होने यहां आये शाहनवाज हुसैन ने संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.

Advertisement

हुसैन ने दावा किया कि उमा भारती भाजपा की कद्दावर नेता हैं जिनमें समुचे परिदृश्य को बदल देने की अद्भूत क्षमता है. यही कारण है कि जैसे ही भाजपा ने उत्तर प्रदेश के चुनावों में उमा भारती की उम्मीदवारी की घोषणा की कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों में खलबली मच गयी.

उन्होंने राहुल गांधी द्वारा उमा भारती को उत्तर प्रदेश के बाहर का होने की बात कहने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की और कहा कि राहुल गांधी को याद रखना चाहिए कि उनकी दादी उत्तर प्रदेश की होकर भी चिकमंगलूर से चुनाव लड़ी थीं.

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए हुसैन ने आरोप लगाया, ‘राहुल गांधी उत्तर प्रदेश को भी महाराष्ट्र के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं जहां कुछ लोग बाहरी और मराठी में भेद करते हैं.’ उन्होंने कहा राहुल गांधी को यह भी समझना होगा कि उत्तर प्रदेश में न तो जम्मू कश्मीर की तरह संविधान का अनुच्छेद 370 लागू है और न ही वहां पूर्वोत्तर राज्यों की भांति अनुच्छेद 371 लागू है कि वहां देश के अन्य राज्यों के लोग चुनाव नहीं लड़ सकते.

Advertisement

हुसैन ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता के पास इस बार के विधानसभा चुनावों में सिर्फ एक विकल्प है और वह है बीजेपी. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में गठजोड़ की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में ये दोनों पार्टियां फिक्सिंग का खेल खेल रही है.

उन्होंने कहा कि इस बार के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव देश की राष्ट्रीय राजनीति की दशा और दिशा तय करेंगे.

उत्तर प्रदेश की जनता के सपा, बसपा और कांग्रेस के भ्रष्टाचार से उब चुकने का दावा करने पर जब शाहनवाज हुसैन से यह पूछा गया कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोप में बसपा से निकाले गये बाबूराम कुशवाहा को अपने गले क्यों लगाया तो हुसैन ने कहा कि कुशवाहा ने अपने आप को उत्तर प्रदेश की चुनाव प्रक्रिया से अलग कर लिया है. लिहाजा अब यह विषय चुनावों में कोई मुद्दा नहीं रह गया है. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण तक के चुनाव की अधिसूचना के बावजूद अब तक वाराणसी समेत अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बीजेपी द्वारा अपने उम्मीदवार घोषित न कर सकने के बारे में पूछे जाने पर हुसैन ने कहा कि यह बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा है.

अन्ना हजारे के एक बार फिर प्रधानमंत्री को लोकपाल के मुद्दे पर पत्र लिखने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आरोप लगाया न सिर्फ कांग्रेस बल्कि स्वयं प्रधानमंत्री और उनकी सरकार ने भी जनता को दिया अपना वचन तोड़ा है.

Advertisement

हुसैन ने कहा कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने देश के सामने ऐसा लोकपाल रखा है जो एक धोखा के सिवा और कुछ नहीं है.

उन्होंने अन्ना की प्रधानमंत्री को लिखी गई नयी चिट्ठी को सही बताया और सवाल खड़ा किया कि जैसा लोकपाल लाने का केन्द्र सरकार प्रयास कर रही है. आखिर उसका अर्थ क्या है.

हुसैन ने नक्सल समस्या को देशव्यापी समस्या करार दिया और कहा कि कल गढ़वा में तेरह सुरक्षाकर्मियों की हत्या की घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है.

झारखंड में बढ़ रहे नक्सल वारदातों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने दावा किया कि बीजेपी नीत राज्य सरकार नक्सल के खिलाफ सख्त हुई है. जिसके चलते ही उग्रवादी घबरा कर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

उन्होंने इस मामले में केन्द्र सरकार की नीतियों को विफल करार देते हुए कहा कि देश के गृह मंत्री स्वयं जब 2जी जैसे मामले से बचने के प्रयास में जुटे रहेंगे तो वह देश की सुरक्षा पर क्या नजर रख सकेंगे.

Advertisement
Advertisement