तेलंगाना में पारंपरिक लोक उत्सव बोनालू (Bonalu) की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें देवी महाकाली (Maha Kali) की पूजा की जाती है. ये महाउत्सव एक महीने चलता है. त्योहार के पहले और आखिरी दिन येलम्मा के लिए विशेष पूजाएं की जाती हैं. मन्नत पूर्ति के लिए देवी को धन्यवाद करने के लिए यह उत्सव मनाया जाता है. तस्वीरों के जरिए देखें झलकियां...
(Image-AP)
हैदराबाद के गोलकुंडा में ये उत्सव भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत यहां इसकी तैयारी की गई है. इस महाउत्सव को लेकर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह देखा जाता है.
(Image-AP)
बोनालू, तेलंगाना का वार्षिक त्यौहार है जो हैदराबाद, सिकंदराबाद और तेलंगाना के अलावा भारत के कई अन्य हिस्सों में मनाया जाता है.
(Image-AP)
बता दें कि पिछले साल बोनालू के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा कोरोना को देखते हुए रद्द कर दिए गए थे. हालांकि, पिछले महीने कोविड-19 संबंधित प्रतिबंध हटाने के साथ सरकार ने इस बार अनुमति दे दी है. 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने बोनालू को राज्य उत्सव घोषित किया था.
(Image-AP)
राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बोनालू उत्सव समारोह की शुरुआत के अवसर पर तेलंगाना के लोगों को बधाई दी है. इस साल सरकार ने समारोह के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
(Image-AP)