scorecardresearch
 

भगवा ध्वज के अपमान पर मुस्लिम युवक को पीटा, कपड़े फाड़े, वायरल वीडियो पर पुलिस ने दर्ज की FIR

तेलंगाना के संगारेड्डी में ग्रामीणों द्वारा एक मुस्लिम युवक के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं मुस्लिम शख्स ने भी अपने खिलाफ अपने साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
मुस्लिम युवक ने भी गांव वालों के खिलाफ दर्ज कराई (Photo: Screengrab)) शिकायत
मुस्लिम युवक ने भी गांव वालों के खिलाफ दर्ज कराई (Photo: Screengrab)) शिकायत

तेलंगाना के संगारेड्डी में एक मुस्लिम युवक ने भगवा ध्वज का "अपमान" करने वाली रील सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जिसके बाद लोग भड़क गए.  लोगों ने आरोपी को ढूंढ निकाला और फिर जमकर पिटाई की और नग्न करके घुमाया. रील में मुस्लिम युवक भगवा ध्वज, जिसमें हिंदू धार्मिक प्रतीक 'ओम' अंकित हैं उसे अपमानजनक तरीके से पैंट के अंदर डालता हुआ दिख रहा है. इतना ही नहीं यह युवक इस दौरान अपशब्दों का भी प्रयोग करता हुआ नजर आया.

Advertisement

वायरल हुआ था वीडियो

जैसे ही रील वायरल हुई तो लोगों में गुस्सा भड़क गया.  रील से गुस्साए मेडक जिले के एक गांव के लोगों ने आरोपी युवक को ढूंढ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. कुछ लोग वीडियो में जय श्री राम का नारा लगाते हुए और मुस्लिम युवक को पीटते हुए, उसे नग्न घुमाते हुए और उसके निजी अंगों को आग लगाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं.

ग्रामीणों द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 153(ए), 295-ए, 505(2) के तहत मामला दर्ज किया है.

मुस्लिम युवक ने भी दर्ज कराई शिकायत

वहीं मुस्लिम युवक ने भी गांव वालों के खिलाफ अपने साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है. इस पर पुलिस ने स्थानीय लोगों पर आईपीसी की धारा 341, 323, 505(2), और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement