scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी की बहन शर्मिला रेड्डी गिरफ्तार, टीआरएस सरकार के खिलाफ कर रही थीं अनशन

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन और YSRTP प्रमुख शर्मिला सरकार तेलंगाना की केसीआर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. सरकार के विरोध में उनकी पदयात्रा को मंजूरी नहीं दी गई है. इसके विरोध में शर्मिला ने पार्टी ऑफिस में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है. लेकिन जब उनकी मां पार्टी ऑफिस में शर्मिला से मिलने जाने लगी थी तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की बहन शर्मिला रेड्डी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की बहन शर्मिला रेड्डी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन और YSRTP पार्टी की चीफ शर्मिला रेड्डी को आधी रात को गिरफ्तार कर लिया गया. तेलंगाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अपोलो हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया. वह टीआरएस सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन कर रही हैं.

Advertisement

क्या है विवाद?

तेलंगाना की टीआरएस सरकार ने शर्मिला को प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा की मंजूरी नहीं दी थी. इसके विरोध में शर्मिला ने शुक्रवार सुबह से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया था. उन्होंने शुक्रवार से पानी की एक बूंद तक नहीं पी है, जिसकी वजह से उनकी तबियत तेजी से बिगड़ी.

अपोलो हॉस्पिटल्स के डॉक्टर्स का कहना है कि शर्मिला का ब्लड प्रेशर और शरीर में ग्लूकोज लेवल बहुत ही चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है. शर्मिला के अनशन के मद्देनजर डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है कि शर्मिला की किडनी फेल हो सकती है. 

मां को भी किया हाउस अरेस्ट

जगन की बहन और YSRTP प्रमुख शर्मिला सरकार तेलंगाना की केसीआर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. सरकार के विरोध में उनकी पदयात्रा को मंजूरी नहीं दी गई है. इसके विरोध में शर्मिला ने पार्टी ऑफिस में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है. इससे पहले जब उनकी मां पार्टी ऑफिस में शर्मिला से मिलने जाने लगी थी तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. 

Advertisement

इस पर विजयम्मा ने कहा, क्या यह लोकतंत्र है? इससे पहले किसी सरकार ने आपत्ति नहीं जताई. पूर्व में कई नेताओं ने पदयात्राएं की हैं, फिर चाहे वह चंद्रबाबू नायूड, वाईएस राजशेखर रेड्डी, वाईएस जगहन, बंदी संजय कुमार, राहुल गांधी हो. यह वाईएस शर्मिला की दूसरी पदयात्रा है. सरकार ने बंदी संजय और राहुल गांधी को पदयात्रा की मंजूरी दी लेकिन वाईएस शर्मिला को इसकी मंजूरी क्यों नहीं दी जा रही.

'केसीआर ने तेलंगाना में लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया'

YSRTP पार्टी की चीफ शर्मिला रेड्डी ने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने राज्य में लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है. रेड्डी ने राज्य सरकार की पुलिस के खिलाफ एक ज्ञापन भी दिया है. सरकार के खिलाफ शर्मिला की पदयात्रा को प्रशासन से मंजूरी नहीं दी गई है.

उन्होंने कहा कि केसीआर ने तेलंगाना में लोकतंत्र को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. वह तानाशाही और भ्रष्ट सरकार के खिलाफ उठने वाली असहमति की हर आवाज का गला घोंट रहे हैं.  यह देखना बहुत निंदनीय है कि आखिर किस तरह मुख्यमंत्री की सीट पर बैठा शख्स तानाशाही हो सकता है. 

उन्होंने कहा कि उनकी पदयात्रा टीआरएस के राज में तानाशाही सरकार का पर्दाफाश करने के उद्देश्य से शुरू होनी थी. 

Advertisement

बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला की कार को हैदराबाद पुलिस ने पिछले महीने क्रेन से उठा कर खिंचवा दिया था. ये सब तब हुआ जब जगन की बहन और YSRTP पार्टी की चीफ शर्मिला रेड्डी अपनी कार में सवार थीं. बता दें कि शर्मिला रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के चलते कार के अंदर बैठी हुई थीं.

शर्मिला जगन मोहन रेड्डी की बहन होने के साथ-साथ अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी हैं. उन्होंने जुलाई 2021 में YSR तेलंगाना पार्टी लॉन्च की थी.

Advertisement
Advertisement