scorecardresearch
 

BJP ने तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को हटाया तो नाराज जिला उपाध्यक्ष ने पी लिया कीटनाशक

तेलंगाना में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को हटाए जाने से नाराज उनके समर्थक ने कीटनाशक पी लिया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement
X
बंदी संजय (File Photo)
बंदी संजय (File Photo)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा बदलाव करते हुए 4 राज्यों के अध्यक्ष बदल दिए. इस कड़ी में तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को हटाकर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को प्रदेश का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. बंदी संजय को हटाए जाने का उनके समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया है. इस फैसले के विरोध में खम्मम जिले के ग्रामीण उपाध्यक्ष गज्जला श्रीनिवास ने कीटनाशक पी लिया.

Advertisement

हालांकि, कीटनाशक पीने के बाद श्रीनिवास को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना के बाद BJP के जिला अध्यक्ष गल्ला सत्यनारायण, श्रीनिवास को देखने के लिए अस्पताल पहु्ंचे. उन्होंने डॉक्टरों से बात कर श्रीनिवास के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

चार राज्यों में BJP ने बदल दिए अपने अध्यक्ष

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव किए. बीजेपी ने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए. इन राज्यों को नए अध्यक्ष मिल गए. इन चार राज्यों में पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं.

OBC नेता को चुनाव प्रबंधन समिति का जिम्मा

बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को झारखंड, सुनील जाखड़ को पंजाब की जिम्मेदारी दी तो वहीं आंध्र प्रदेश का जिम्मा पी पुरंदेश्वरी और तेलंगाना की जिम्मेदारी जी किशन रेड्डी को मिली. इसके अलावा OBC नेता राजेंद्र एटीला को तेलंगाना में चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 

Advertisement

साल के अंत में तेलंगाना में होने वाले हैं चुनाव

तेलंगाना में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. रेड्डी युनाइटेड आंध्र प्रदेश (तेलंगाना अलग होने से पहले) में बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. रेड्डी को संजय बंदी की जगह लाया गया है. संजय को पार्टी केंद्र में कोई जगह दे सकती है.

Advertisement
Advertisement