scorecardresearch
 

तेलंगाना में गणेश मंडप रखने पर रोक, बीजेपी विधायक ने केसीआर सरकार पर साधा निशाना

हैदराबाद पुलिस ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मोहर्रम और गणपति उत्सव नहीं मनाया जाएगा. कोरोना के हालात को देखते हुए तेलंगाना के मंत्री ए इंद्रकरण रेड्डी ने राज्य सरकार के इस निर्णय की घोषणा की है.

Advertisement
X
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फोटो-PTI)
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फोटो-PTI)

Advertisement

  • तेलंगाना में सार्वजनिक गणेश मंडप रखने पर प्रतिबंध
  • बंदिश से कलाकारों की स्थिति खराब होगी-बीजेपी MLA

कोरोना वायरस संकट को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में सार्वजनिक तौर पर गणेश पूजा के दौरान मंडप नहीं बनाए जाएंगे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसका विरोध किया है. बीजेपी विधायक राजा सिंह ने राज्य की टीआरएस सरकार पर निशाना साधा है.

घोषमहल से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा कि इस बंदिश के चलते गणपति की मूर्ति बनाने वाले कलाकारों और मूर्तिकारों की आर्थिक स्थिति खराब होगी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन इस साल नहीं आ पाएगी यानी वायरस अगले साल तक ही खत्म हो पाएगा. आप कह रहे हैं कि हम त्योहार पर जश्न न मनाएं तो क्या करें.

राजा सिंह ने केसीआर सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केसीआर ने बकरीद की अनुमति दी, लेकिन चतुर्थी पर प्रतिबंध लगा दिया. राजा सिंह घोषमहल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जो राज्य के प्रमुख गणेश मूर्तियों के बाजारों में से एक है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मोहर्रम और गणपति उत्सव नहीं मनाया जाएगा. कोरोना के हालात को देखते हुए तेलंगाना के मंत्री ए इंद्रकरण रेड्डी ने राज्य सरकार के इस निर्णय की घोषणा की है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सीएम केसीआर की अगुवाई वाली सरकार ने घोषणा की है कि सार्वजनिक स्थानों पर मंडप में मूर्तियों की कोई सामूहिक स्थापना नहीं की जाएगी, जबकि मोहर्रम मनाने पर प्रतिबंध रहेगा. हैदराबाद शहर के पुलिस प्रमुख अंजनी कुमार ने लोगों से घरों में गणेश पूजा करने के लिए कहा है. वहीं मंत्री ने मुस्लिम समुदाय से सरकार का सहयोग करने का अनुरोध किया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने ट्वीट किया, "हम आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा की देखभाल करते हैं. कोरोना के खिलाफ अपने परिवार की रक्षा करें. घर पर मोहर्रम का मातम करें. इसी तरह, सभी को गणेश पूजा घर पर ही करनी चाहिए. कोई मूर्ति नहीं रखी जाएगी. सरकार के निर्देश के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अपने आप को और शहर को सुरक्षित रखें."

Advertisement

बता दें कि तेलंगाना में सोमवार को कोरोना के मामले 90 हजार को पार कर गए. राज्य में अब तक 92,255 कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं अब तक राज्य में कोरोना की चपेट में आने से 703 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement