तेलंगाना की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक केटीआर ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्य में चल रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि बुलडोजर एक्शन से अर्थव्यवस्था भी बुलडोजर जैसी हो जाएगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'तेलंगाना जैसी अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए खास हुनर चाहिए.'
केटीआर ने कसा तंज
तेलंगाना की सिरसिला सीट से भारत राष्ट्र समिति के विधायक केटीआर (केटी रामा राव) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब आप बुलडोजर राज का पालन करेंगे तो बुलडोजर अर्थव्यवस्था जैसे नतीजे सामने आएंगे. पहली बार तेलंगाना का जीएसटी कलेक्शन साल-दर-साल 1 प्रतिशत से भी कम हो गया है. तेलंगाना ने हमेशा जीएसटी कलेक्शन में कम से कम 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.
उन्होंने कहा, 'तेलंगाना का मुकाबला अब उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था से है. राज्य ने अपनी विनाशकारी नीतियों से जीएसटी कलेक्शन में अंतिम स्थान पर रहने की अकल्पनीय उपलब्धि हासिल की है. एकमात्र क्षेत्र जो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है वह शराब है. तेलंगाना जैसी संपन्न अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए खास हुनर की जरूरत होती है. मुझे उम्मीद है कि सीएम के पास इसका जवाब होगा.'
अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला रही सरकार
तेलंगाना में अवैध निर्माणों पर राज्य सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. इसे लेकर उसे AIMIM सहित कई राजनीतिक पार्टियों की ओर से विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. कुछ महीनों पहले तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में जल निकायों और सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी जिसके तहत हैदराबाद डिजास्टर रिस्पॉन्स एंड एसेट्स मॉनिटरिंग एंड प्रोटेक्शन (HYDRAA) ने तेलुगु अभिनेता नागार्जुन के मालिकाना हक वाले कन्वेंशन सेंटर पर भी बुलडोजर चला दिया था.
10 एकड़ में फैले इस कन्वेंशन सेंटर ने तम्मिडीकुंटा झील पर अतिक्रमण कर रखा था. जांच में पाया गया कि केंद्र का 1.12 एकड़ क्षेत्र झील के फुल टैंक लेवल (FTL) के भीतर था, जबकि 2 एकड़ से अधिक क्षेत्र झील के बफर जोन में आता है. यह अवैध निर्माण भूमि उपयोग और पर्यावरण के कई नियमों का उल्लंघन कर रहा था.