सत्तारूढ़ बीआरएस को बीजेपी की "बी-टीम" कहने पर तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव ने गुरुवार को राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने किसी भी संगठन के साथ गठबंधन नहीं किया है, लेकिन लोग सोचते हैं कि कांग्रेस "सी-टीम" है. जिसका मतलब है चोर टीम.
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राहुल गांधी एक लीडर नहीं हैं, बल्कि मूल रूप से उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा उन्हें दी की गई स्क्रिप्ट को पढ़ने वाले एक रीडर (पाठक) हैं. उन्होंने कहा, 'आप कह रहे हैं कि हम बीजेपी की बी-टीम हैं. हम कोई बी-टीम नहीं हैं. आप सी-टीम, चोर टीम हैं.'
बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को मुलुगु में रैली में आरोप लगाया था कि बीआरएस बीजेपी की बी-टीम है और दोनों पार्टियों के बीच अच्छा तालमेल है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए रामा राव ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख को तब गिरफ्तार किया गया था जब वह एक विधायक से वोट खरीदने की कोशिश कर रहे थे.
80,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी सिंचाई परियोजना में 1,00,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के राहुल के आरोप का जिक्र करते हुए रामा राव ने कहा कि या तो कांग्रेस नेता को गणित नहीं पता है या उनके स्क्रिप्ट राइटर ने इसका उल्लेख किया होगा.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी या कांग्रेस, दोनों को बीआरएस का तेलंगाना से आगे विस्तार करना और अखिल भारतीय पार्टी बनना पसंद नहीं है. बीजेपी और कांग्रेस तेलंगाना में दूसरे स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. मैं राहुल जी और प्रधानमंत्री मोदी जी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, क्योंकि पिछले चुनाव में बीजेपी की 105 क्षेत्रों में जमानत जब्त हो गई थी.