scorecardresearch
 

Lok Sabha Election 2024: BRS ने तेलंगाना के लिए 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इन्हें मिला मौका

भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी की ओर से एकमात्र हैदराबाद संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार की घोषणा करना बाकी है. BRS ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 17 में से 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी की ओर से एकमात्र हैदराबाद संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार की घोषणा करना बाकी है. BRS ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 17 में से 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

Advertisement

इन्हें मिला मौका
BRS ने आदिलाबाद से अत्रम सक्कू, भोंगिर से कांचरला कृष्णा रेड्डी, चेवेल्ला से कासनि ज्ञानेश्वर मुदिराज, करीमनगर से विनोद कुमार, खम्मम से नामा नागेश्वर राव, महबुबाबाद से कविता मलोथ को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा महबूबनगर से मन्ने श्रीनिवास रेड्डी, मल्कानगिरी से रागीदी लक्ष्मा रेड्डी, मेडक से पी वेंकटरामी रेड्डी, नगरकुर्नूल से आरएस प्रवीण कुमार,  निज़ामाबाद से बाजीरेड्डी गोवर्धन, नलगोंडा से के.किशोर रेड्डी, पेद्दापल्ली से कोप्पुला ईश्वर, सिकंदराबाद से टी पद्मा राव गौड़, वारंगल से डॉ. कादियाम काव्य और जहीराबाद गली से अनिल कुमार को टिकट दिया गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले को लेकर सीबीआई और ईडी की जांच में तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली शराब नीति मामले के आरोपियों में से एक अमित अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान के कविता का नाम लिया था. इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि साउथ ग्रुप नामक एक शराब लॉबी थी, जिसने एक अन्य आरोपी विजय नायर के माध्यम से आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं को 100 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया था.

Advertisement

ऐसे फंस गईं के. कविता 
पिछले साल दिसंबर में ईडी ने अमित अरोड़ा की रिमांड रिपोर्ट में बताया था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से विजय नायर और दूसरे लोगों को 'साउथ ग्रुप' ने 100 करोड़ की रिश्वत दी थी. 11 दिसंबर को सीबीआई की टीम ने हैदराबाद में कविता के घर पर उनसे पूछताछ की. 22 दिसंबर को ईडी ने चार्जशीट में दावा किया कि कविता के मालिकाना हक वाले ग्रुप ने विजय नायर को 100 करोड़ की रिश्वत दी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement