scorecardresearch
 

तेलंगाना: बीजेपी सांसद पर केस दर्ज, मुख्यमंत्री KCR के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोलने का आरोप

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) के खिलाफ बीजेपी नेता और निजामाबाद से सांसद धर्मापुरी अरविंद का एक बयान बवाल का कारण बन गया है. केसीआर को लेकर उन्होंने जो बयान दिया उसके चलते उनके खिलाफ अब मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव (फाइल फोटो)
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी पर लगातार हमलावर रहते हैं केसीआर
  • अरविंद ने केसीआर को बेवकूफ कहा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव जहां बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक रवैया अपनाए हुए हैं. इसी बीच बीजेपी नेता और निजामाबाद से सांसद धर्मापुरी अरविंद ने उनके खिलाफ एक विवादित बयान दिया है. इसके चलते अब उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

धर्मापुरी अरविंद ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जो बयान दिया उसे लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक धर्मापुरी अरविंद ने नामपल्ली में बीजेपी ऑफिस में एक प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री के. सी. राव के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.

इतना ही नहीं उन पर राज्य सरकार के खिलाफ असंतोष फैलाने और मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का भी आरोप है. इस बैठक के दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे. उनकी इन टिप्पणियों के खिलाफ अब मामला दर्ज कर लिया गया है.

क्या बोले धर्मापुरी अरविंद

दर्ज शिकायत के मुताबिक उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा- 'वो (केसीआर) एक थर्ड कैटेगरी के झूठे इंसान और कुख्यात अपराधी हैं. वो एक नंबर के दुष्ट हैं. उन्हें तेलंगाना से बाहर फेंक देना चाहिए (तीसी तेलंगाना ला केल्ली एलागोत्तली वील्लनी), उन्होंने लोगों का पैसा छीना और खाया है (मोथम दोस्का तिनारू), वो बेवकूफ है. लोग उनका सिर धड़ से अलग करके उसे फेंक देंगे (करा करा कोसी पेदेस्तारु नीनू नी कोडि मेदाकाया नी). वो एक तीसरे दर्जे का इंसान है.'

Advertisement

अदालत से राय लेने के बाद सरूरनगर पुलिस ने धर्मापुरी अरविंद के इस बयान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें नोटिस जारी किया है.

हाल में बीजेपी और केसीआर के बीच कई बार तीखी बयानबाजी देखने को मिली है. बीजेपी शासित केंद्र सरकार की कुछ नीतियों को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.सी. राव लगातार हमलावर रहे हैं. हाल में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था कि देश में उन्होंने अघोषित आपातकाल लगा रखा है. उन्होंने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी में कम से कम इतना साहस तो था कि उन्होंने देश में आपातकाल की घोषणा की थी, अभी तो देश में अघोषित आपातकाल है. इससे पहले वो केंद्र सरकार की कोयला नीति को लेकर भी बीजेपी के खिलाफ तीखे बयान दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement