scorecardresearch
 

तेलंगाना में डेंगू का प्रकोप, कांग्रेस बोली- हेल्थ इमरजेंसी लगाए सरकार

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि टीआरएस सरकार ने कलेश्वरम प्रोजेक्ट और अन्य सिंचाई परियोजनाओं के लिए काफी धनराशि का आवंटन किया है क्योंकि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ठेकेदारों से कथित तौर पर कमीशन वसूल रहे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • कांग्रेस का आरोप, कुत्ते की मौत पर कार्रवाई हुई लेकिन बच्चों की मौत पर सरकार चुप
  • कांग्रेस ने कहा, डेंगू पर सरकार को चिंता नहीं

तेलंगाना में वायरल बीमारियों का प्रकोप बढ़ने के बाद कांग्रेस ने मांग की है कि प्रदेश सरकार हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान करे. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. दसोजू श्रवण ने मांग की है कि तेलंगाना सरकार प्रदेश में हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा करे ताकि वायरल बीमारियों के खिलाफ तत्काल कदम उठाए जा सकें.

बाकी राज्यों से कम स्वास्थ्य बजट

डॉ. श्रवण ने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार वायरल बीमारियों पर काबू पाने में नाकाम रही है जबकि डेंगू, मलेरिया, हैजा और अन्य वायरल बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और इससे कई मौतें भी सामने आई हैं. श्रवण ने कहा, 'तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) हेल्थ सेक्टर को पूरी तरह से नजरंदाज कर रही है. 2019-20 में 1.82 लाख करोड़ का बजट है जिसमें मात्र 5,536 करोड़ रुपये स्वास्थ्य के लिए दिए गए हैं. कुल बजट की यह राशि महज 3 फीसदी है. जबकि अन्य राज्यों में स्वास्थ्य पर कुल बजट की तकरीबन 4.8 फीसदी राशि खर्च की जाती है.'

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि टीआरएस सरकार ने कलेश्वरम प्रोजेक्ट और अन्य सिंचाई परियोजनाओं के लिए काफी धनराशि का आवंटन किया है क्योंकि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ठेकेदारों से कथित तौर पर कमीशन वसूल रहे हैं.

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के आधिकारिक आवास प्रगति भवन के एक पालतू कुत्ते की मौत होने पर हैदराबाद पुलिस ने एक वेटनरी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप है. इस पर डॉ. श्रवण ने कहा, 'डेंगू से गांधी अस्पताल में एक दिन में 6 बच्चों की मौत हो गई लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की गई. इन मौतों पर मुख्यमंत्री केसीआर और स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.'

वादे से पलटी सरकार

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. दसोजू श्रवण ने कहा कि केसीआर सचिवालय और असेंबली के लिए नई बिल्डिंग बना रहे हैं लेकिन उन्हें सरकारी अस्पतालों की दशा सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं है. कांग्रेस नेता ने टीआरएस को याद दिलाया कि उसने 2014 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश के हर जिले में 1 हजार बेड का अस्पताल खोलने का वादा किया था. हर मंडल में 100 बेड का अस्पताल शुरू करने की बात कही गई थी. लगभग साढ़े पांच साल बीत जाने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं किया गया है.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता ने डेंगू मरीजों की संख्या छुपाने के लिए राज्य सरकार की आलोचना की और कहा कि निजी अस्पतालों को सही आंकड़े नहीं बताने के लिए कहा गया है. इसी तरह सरकारी अस्पतालों को भी कहा गया है कि मीडिया में डेंगू मरीजों के आंकड़े जारी नहीं किए जाएं. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. श्रवण ने यह आरोप लगाया.

Advertisement
Advertisement