scorecardresearch
 

तेलंगाना सचिवालय की बिल्डिंग पर विवाद, ओवैसी बोले- इमारत तो खूबसूरत है, वजीर-ए-आजम नहीं बना सका

तेलंगाना सरकार के नए सचिवालय की डिजायन को लेकर राजनीति गरमा गई है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिल्डिंग के तैयार होने पर खुशी जताई है तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय ने केसीआर सरकार पर हमला बोला है. बंदी संजय ने कहा- बिल्डिंग का गुंबद मुस्लिम शैली का है. राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनी तो इसे गिराकर तेलंगाना और देश की संस्कृति को दिखाने वाला आकार दिया जाएगा. उन्होंने आगे यह भी कहा- केसीआर सरकार ओवैसी को खुश करना चाहती है.

Advertisement
X
तेलंगाना के नए राज्य सचिवालय को लेकर ओवैसी ने केसीआर सरकार को बधाई दी.
तेलंगाना के नए राज्य सचिवालय को लेकर ओवैसी ने केसीआर सरकार को बधाई दी.

तेलंगाना सचिवालय की नई बिल्डिंग को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. बीजेपी ने बिल्डिंग की लागत से लेकर उसके स्ट्रक्चर की डिजाइन पर सवाल खड़े किए हैं तो ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर केसीआर सरकार को बधाई दी है. ओवैसी ने यहां तक कहा कि मंदिरों की डिजाइन से प्रेरित होकर राज्य सचिवालय का निर्माण कराया गया है. जबकि बीजेपी पहले से ही तर्क दे रही है कि बिल्डिंग का गुंबद मुस्लिम शैली का है और राज्य में हमारी सरकार बनने पर इसका पुनर्निर्माण कराया जाएगा.

Advertisement

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया और कहा- बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर नए सचिवालय भवन के पूरी तरह तैयार होने पर तेलगांना को बधाई. इमारत को तेलंगाना की समावेशी विकास गाथा का प्रतीक बने रहना चाहिए. ओवैसी के इस ट्वीट पर AI भगवा नाम के हैंडल से रिट्वीट किया गया और पूछा- मकबरा लग रहा है ओवैसी साहब, किसी की मय्यत मनाने के लिए बनाया है क्या? 

'स्ट्रक्चर का डिजाइन मंदिरों से प्रेरित है'

इस पर ओवैसी ने पलटवार किया और उस ट्वीट के जवाब में कहा- सर, यह डिजाइन निजामाबाद में नीलकंठेश्वर स्वामी मंदिर के मंदिर, वनपार्थी संस्थानम के राजाप्रसाद और हनुमान मंदिर सारंगपुर गुजरात से प्रेरित है. क्या अब भी कहोगे...

KCR

'आनंद मोहन को हैदराबाद आने दिया तो भुगतना पड़ेगा...', तेलंगाना BJP चीफ बंदी संजय की KCR को चेतावनी

Advertisement

'सर, इमारत तो खूबसूरत है...'

ओवैसी ने आगे तंज कसते हुए कहा- एक वक्फ पंजीकृत मस्जिद को निर्माण के दौरान अवैध रूप से ध्वस्त कर दिया गया था, जिसे अब फिर से बनाया गया है. जो फिर से एक ध्वस्त मस्जिद के पुनर्निर्माण का पहला उदाहरण है. सरकार ने तेलंगाना के हाई कोर्ट को भी आश्वासन दिया है. सर, इमारत तो खूबसूरत है. ये और बात है कि वजीर-ए-आजम नहीं बना सका.

बीजेपी बोली- कहां गए 1000 करोड़ रुपए?

वहीं, तेलंगाना राज्य सचिवालय के उद्घाटन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय ने केसीआर सरकार से योजना को लेकर सवाल पूछे हैं और स्ट्रक्चर को लेकर घेरा है. उन्होंने कहा- योजना के मुताबिक, पहले कहा गया कि निर्माण के लिए 600 करोड़ रुपये अनुमानित है, अब इसे बढ़ाकर 1600 करोड़ रुपये कर दिया. फिर 1000 करोड़ रुपये कहां गए?
- यह (स्ट्रक्चर) तेलंगाना या भारतीय संस्कृति को भी नहीं दर्शाता है. ओवैसी ने कहा कि यह ताजमहल जैसा दिखना चाहिए. ओवैसी की आंखों में ठंडक पहुंचाने के लिए उन्होंने (सरकार) ऐसा स्ट्रक्चर खड़ा किया है.
- लोगों के पैसे का इस्तेमाल एक समुदाय के पक्ष में करना बिल्कुल ठीक नहीं है.

SSC पेपर लीक केस: तेलंगाना BJP चीफ बंदी संजय को मिली जमानत

Advertisement

KCR

- सीएम ने 'नल्ला पोचम्मा' मंदिर को गिराने का आदेश दिया और फिर हमारी मांग पर उन्होंने लगभग 2 गुंटा आवंटित किया, जबकि अन्य धार्मिक स्ट्रक्चर्स के लिए 5 गुंटा आवंटित किया गया.
- जैसे ही हमारी पार्टी की सरकार बनेगी, हम इस स्ट्रक्चर को भारतीय संस्कृति के अनुरूप पुनर्निर्माण करेंगे.

केसीआर ने नई बिल्डिंग का आज किया है उद्घाटन

बता दें कि तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को नवन‍िर्म‍ित छह मंज‍िला राज्य सचिवालय का उद्घाटन क‍िया है. इस कार्यक्रम के बाद सीएम केसीआर ने सच‍िवालय की छठवीं मंज‍िल पर अपने कार्यालय में प्रवेश किया. नये सच‍िवालय भवन को भारत रत्‍न डॉ. बी.आर. अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा. 

अमित शाह की केसीआर-ओवैसी को खुली चुनौती, बोले- उनकी उलटी गिनती शुरू हो गई, 7 प्वाइंट्स में जानें पूरी बात

बिल्डिंग में अत्याधुनिक सुविधाएं...

बिल्डिंग को बेहद खूबसूरत और अत्‍याधुन‍िक सुव‍िधाओं के साथ तैयार क‍िया गया है. यह सचिवालय किसी राजमहल से कम नहीं है. यहां कॉन्फ्रेंस हॉल, विजिटर्स लाउंज, डाइनिंग हॉल और सभी सुविधाएं दी गई हैं. सचिवालय परिसर में 560 कारें और 700 दोपहिया वाहनों को पार्क किया जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement