देशभर में सोमवार (1 मार्च) को कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हुई. इस बीच हैदराबाद के एक 100 वर्षीय बुजुर्ग ने भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. 100 वर्षीय जयदेव चौधरी ने एक निजी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का शॉट लगवाया.
जयदेव चौधरी हैदराबाद के रहने वाले हैं. वह अपने बेटे प्रदीप चौधरी के साथ सोमवार को वैक्सीन लगवाने शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचे थे. प्रदीप फ्रीडम ऑयल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. टीकाकरण कार्यक्रम के तहत वैक्सीन लगवाने के लिए 100 वर्षीय जयदेव चौधरी जब वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे तो उनकी उम्र और जोश को देखते हुए लोग हैरान रह गए.
वैक्सीन लगवाने को लेकर वह काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं वैक्सीन लगाए जाने का इंतजार कर रहा था, ताकि फिर से पहले की तरफ जीवन का आनंद ले सकूं. चौधरी ने टीकाकरण अभियान के बारे में फैल रही गलत जानकारी के बारे में भी आगाह किया. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे आगे आएं और टीकाकरण में अपने परिवार और समाज के लिए शामिल हों.
बता दें कि तेलंगाना सरकार ने राज्य में 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया है. वैक्सीनेशन में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंदर भी लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल थे. उन्होंने भी वैक्सीन की डोज ली.
गौरतलब है कि सोमवार को भारत में वैक्सीनेशन 2.0 का आगाज हुआ. इसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले (20 गंभीर बीमारी वाले) लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. देश के करीब 10 हजार सरकारी सेंटर्स पर मुफ्त में वैक्सीन मिल रही है, जबकि प्राइवेट सेंटर्स पर ये वैक्सीन 250 रुपये प्रति डोज के हिसाब से दी जाएगी.