तेलंगाना में डॉक्टरों की लापरवाही का एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां के मेडक जिले में 52 वर्षीय शख्स की मौत सही वक्त पर इलाज ना मिलने के कारण हुई. श्रीनिवास राव नाम का यह शख्स हैदराबाद से मेडक के लिए एक बस से यात्रा कर रहा था. इसी दौरान उनकी सांस फूलने लगी. बाद में वह बस से उतर गए. सही वक्त पर इलाज ना मिलने के चलते इस शख्स की जान चली गई. बताया जा रहा है कि इस शख्स में कोरोना के लक्षण भी थे.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सिकंदराबाद के रहने वाले श्रीनिवास राव बस में यात्रा कर रहे थे और उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की. उन्होंने बस के ड्राइवर से पास के ही अस्पताल ले जाने को कहा. बस ड्राइवर ने उन्हें प्राइमरी हेल्थ सेंटर के पास उतार दिया. लेकिन यहां पर श्रीनिवास राव ने बदतर स्थिति का सामना किया.
तेलंगाना में 52 साल के शख्स की मौत
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
श्रीनिवास राव की स्थिति और खराब होती गई. वह खड़े होने की हालत में भी नहीं थे. सड़क पर लेटे श्रीनिवास राव ने लोगों सें अस्पताल ले जाने को कहा. लेकिन कोरोना वायरस के डर के कारण उनके पास कोई भी नहीं आया. हालांकि, कुछ लोगों ने उनके परिवार को जरूर सूचित किया. वहीं, कुछ लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को मौके पर बुलाया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पुलिस के मुताबिक, अस्पताल में मौजूद डॉक्टर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में व्यस्त थे. इतना ही नहीं एंबुलेंस श्रीनिवास राव के पास करीब एक घंटे बाद पहुंची. लेकिन जब तक एंबुलेंस पहुंचती उससे पहले ही श्रीनिवास दम तोड़ चुके थे. पति की मौत से परेशान श्रीनिवास की पत्नी ने आरोप लगाया कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो उनके पति बच सकते थे.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें