तेलंगाना के महबूबनगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार की सुबह एक मगरमच्छ एक शख्स घर में घुस आया. यह देख घर के लोगों के होश उड़ गए. आनन-फानन में वन अधिकारियों को फोन किया. मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने पांच घंटे के मशक्कत के बाद स्नेक सोसाइटी के स्वयंसेवकों की मदद से वन अधिकारियों ने सफलतापूर्वक मगरमच्छ को पकड़ लिया और बीचुपल्ली में कृष्णा नदी में छोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, श्रीरंगपुर मंडल के जनमपेट गांव के रहने वाले नागन्ना मंगलवार की सुबह उस समय चौंक गए, जब एक मगरमच्छ घर में घुस आया. दरअसल, घटना सुबह करीब 3:45 बजे शुरू की है, जब घर के मालिक नागन्ना गली के कुत्तों के लगातार भौंकने की आवाज से जाग गए. फिर उन्होंने अपने बाथरूम के पास मगरमच्छ को देखा.
ये भी पढ़ें- तेलंगाना: सरकारी स्कूल में नाश्ते के बाद 35 छात्र हुए बीमार, खाने में 'छिपकली' मिलने का आरोप
मगरमच्छ संभवतः पास के रामसमुद्रम नाले से आवारा कुत्तों की वजह से घर में घुसा हुआ था. इसके बाद नागन्ना ने तुरंत वन अधिकारियों को कॉल किया. इसके बाद बीट कांस्टेबल रमेश ने स्थिति को संभालने के लिए होमगार्ड और सागर स्नेक सोसाइटी के संस्थापक कृष्णा सागर के नेतृत्व में एक टीम को तुरंत सूचित किया. इसके बाद सभी मौके पर पहुंचे.
वन अधिकारियों और स्नेक सोसाइटी की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने का सावधानीपूर्वक काम किया. पहले उसकी नाक को कपड़े से ढक दिया. ताकि उसकी दृष्टि बाधित हो. फिर उसके जबड़े को रस्सी से बांध दिया. मगरमच्छ को काबू में कर लेने के बाद उसे ग्राम पंचायत के ट्रैक्टर से गांव से ले जाया गया और कृष्णा नदी में छोड़ दिया गया.