scorecardresearch
 

मां की हुई मौत तो बेटियों ने एक सप्ताह तक घर में रखा शव, वजह कर देगी भावुक

तेलंगाना के सिकंदराबाद से एक दुखद घटना सामने आई है. जहां बीमारी के चलते एक महिला की मौत हो गई. हालांकि, अंतिम संस्कार में आर्थिक तंगी रुकावट बन रही थी. जिसके चलते महिला की बेटियों ने शव को एक सप्ताह तक घर में ही रखा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

तेलंगाना के सिकंदराबाद से एक दुखद करने वाला मामला सामने आया है जहां वारसीगुडा में दो बेटियों को आर्थिक तंगी के कारण अपनी मृत मां का शव लगभग एक सप्ताह तक घर पर रखने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि, जब अधिकारियों को इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने हस्तक्षेप करते हुए शव को अस्पताल पहुंचवाया. मृतक की पहचान वारसीगुडा निवासी गृहिणी सी. ललिता के रूप में हुई है. बताया जाता है कि ललिता पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं. इसी बीच उनका निधन हो गया.

Advertisement

ललिता की बेटियां, रावलिका (25), जो एक साड़ी की दुकान पर काम करती हैं, और अश्विता (22), जो एक इवेंट प्लानर हैं. दोनों अपनी मां के अंतिम संस्कार का खर्च उठाने में असमर्थ थीं. बताया जाता है कि 2020 में उनके पिता परिवार को छोड़कर चले गए थे. परिवार के पास रहने के लिए सिर्फ दो ही कमरा था. वहीं, अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं होने के चलते दोनों बहनों ने एक कमरे में मां का शव रखा और दूसरे कमरे में खुद रह रही थीं.

यह भी पढ़ें: पत्नी की हत्या, कूकर में उबाले शव के टुकड़े और हड्डियों को पीसा... आरोपी के कुबूलनामे के बाद हैदराबाद पुलिस का खौफनाक खुलासा!

दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

कमरे में मां का शव रखने की घटना तब सामने आई जब दुर्गंध के कारण पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गांधी अस्पताल भेजवाया.

Advertisement

बताया जाता है कि पुलिस के हस्तक्षेप से पहले परेशान बेटियों ने अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए मदद मांगने के लिए सीताफलमंडी में एक बहुउद्देश्यीय हॉल से संपर्क किया था.चिलकलगुडा के एसीपी और बौधनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट बताती है कि परिवार दो महीने पहले ही वारसीगुडा चला गया था.

सहायता के लिए अंबरपेट में रहने वाले एक रिश्तेदार से संपर्क किया गया, लेकिन रिश्तेदारों ने उनके कॉल का जवाब नहीं दिया. फिलहाल अधिकारियों ने शव को आगे की जांच के लिए भेज दिया है. इस दिल दहला देने वाली घटना के आसपास की पूरी परिस्थितियों को समझने के लिए पूछताछ जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement