scorecardresearch
 

फाल्कन घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, हैदराबाद में अमरदीप का ₹14 करोड़ में खरीदा गया जेट जब्त

फाल्कन घोटाले के मुख्य आरोपी अमरदीप कुमार ने इस विमान का इस्तेमाल 22 जनवरी को दुबई भागने के लिए किया था. जांच में विमान के स्वामित्व की पुष्टि हुई और सामने आया कि अमरदीप कुमार इस जेट के लाभार्थी मालिक हैं.

Advertisement
X
ईडी ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर 850 करोड़ रुपये के फाल्कन घोटाले से जुड़े निजी जेट को जब्त किया.
ईडी ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर 850 करोड़ रुपये के फाल्कन घोटाले से जुड़े निजी जेट को जब्त किया.

प्रवर्तन निदेशालय ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की है. ED ने ₹850 करोड़ के फाल्कन घोटाले से जुड़ा प्राइवेट जेट जब्त कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई शुक्रवार की. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने हैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हॉकर 800A जेट (N935H) जब्त किया है. ये जेट कथित रूप से ₹850 करोड़ के फाल्कन घोटाले के मुख्य आरोपी अमरदीप कुमार का बताया जा रहा है.

अमरदीप कुमार ने इस विमान का इस्तेमाल 22 जनवरी को दुबई भागने के लिए किया था. जांच में विमान के स्वामित्व की पुष्टि हुई और सामने आया कि अमरदीप कुमार इस जेट के लाभार्थी मालिक हैं.

इस जेट को 2024 में 1.6 मिलियन डॉलर (₹14 करोड़) में 'प्रेस्टीज जेट्स इंक' के जरिए खरीदा गया था. इस डील में घोटाले के पैसे का उपयोग किया गया था. ईडी का दावा है कि फाल्कन ग्रुप के पोंजी स्कीम से मिले पैसे को इस जेट की खरीद के लिए डायवर्ट किया गया था.

Advertisement

चालक दल से की गई पूछताछ

विमान के शमशाबाद पहुंचते ही ईडी ने इसे जब्त कर लिया. चालक दल से पूछताछ की गई और एक करीबी सहयोगी का बयान दर्ज किया गया.

ED seizes private jet linked to ₹850 crore Falcon scam at Hyderabad airport

क्या है फाल्कन घोटाला

फाल्कन ग्रुप ने निवेशकों से ₹1,700 करोड़ जुटाए, जिसमें हाई रिटर्न का लालच देकर फर्जी इनवॉइस डिस्काउंटिंग निवेश योजना चलाई गई. ₹850 करोड़ वापस किए गए, लेकिन 6,979 निवेशकों को भुगतान नहीं मिला. कंपनी के प्रमुख अधिकारियों में चेयरमैन और एमडी अमरदीप कुमार शामिल हैं, जो अभी भी फरार हैं.

यह भी पढ़ें: 850 करोड़ के पोंजी स्कैम में 2 गिरफ्तार, कम समय में ज्यादा रिटर्न का लालच देकर 6000 निवेशकों से ठगी

15 फरवरी को साइबराबाद पुलिस ने फाल्कन कैपिटल वेंचर्स के वाइस प्रेसिडेंट पवन कुमार ओडेला और डायरेक्टर काव्या नल्लुरी को गिरफ्तार किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement