तेलंगाना में एक लड़की के लव मैरिज कर लेने के बाद उसके गुस्साए पिता ने बेटी की मौत हो जाने का सार्वजनिक ऐलान कर दिया. इतना ही नहीं पिता ने इसके लिए फ्लेक्स बैनर भी छपवा दिया. उस बैनर में पिता ने लिखवा दिया कि 7 अप्रैल को उनकी बेटी का देहांत हो गया है.
मामला तेलंगाना के सिरसिला का है जहां ये चौंकाने वाली घटना हुई है. एक शख्स अपनी 18 साल की बेटी के लव मैरिज करने से खुश नहीं था. रिपोर्ट के मुताबिक लड़की अपनी पसंद के युवक से शादी करने के लिए घर छोड़ कर चली गई थी.
पोस्टर में जो जानकारी दी गई है उसमें बताया गया है कि लड़की का जन्म साल 2006 में हुआ था और उसकी उम्र 18 साल है. युवती इंजीनियरिंग कॉलेज के फर्स्ट ईयर में पढ़ रही थी.
बेटी के लव मैरिज करने के बाद पिता ने घर के आगे शोक सभा आयोजित की जहां बेटी के बैनर के आगे दीया और अगरबत्ती जल रही थी. पिता वहीं बैठकर हाथ जोड़कर लोगों को बता रहे थे कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. इस दौरान वहां परिवार की महिलाएं रोती हुई नजर आ रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही युवती को एक लड़के से प्यार हो गया था और उसने उससे शादी करने का फैसला किया. यह उसके पिता को पसंद नहीं आया और उन्होंने विरोध किया.
उन्होंने उस युवक को दामाद के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया. शादी के बाद गुस्से में आकर पिता ने अपनी बेटी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को बता दी और फिर शोकसभा भी आयोजित की.