तेलंगाना के मेडक जिले के नरसापुर की रहने वाली वैष्णवी हैदराबाद के एक निजी कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही थी. उसने परीक्षा के भय और पढ़ाई में रुचि न होने के कारण आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, वैष्णवी हैदराबाद के एक निजी कॉलेज में इंटरमीडिएट के पहले वर्ष की छात्रा थी. लेकिन पढ़ाई में रुचि न होने के कारण वह वहां सहज महसूस नहीं कर रही थी. इसी बीच शिवरात्रि के मौके पर 1 फरवरी को उसके माता-पिता उसे वापस घर ले आए. परिवार वालों ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होनी थीं.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद: परीक्षा के तनाव में 12वीं क्लास के छात्र ने की खुदकुशी, पंखे से लटक कर दी जान
वैष्णवी परीक्षा को लेकर काफी तनाव में थी. उसके पिता ने उसे किसी अन्य कॉलेज में दाखिला दिलाने की बात कही थी. हालांकि, 1 मार्च को दोपहर करीब 4 बजे उसने अपने घर के बेडरूम में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को खिड़की से यह दृश्य दिखा, तो उन्होंने तुरंत दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और उसे अस्पताल लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पढ़ाई में रुचि न होने और परीक्षा के डर को आत्महत्या की वजह बताया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)