scorecardresearch
 

हॉस्टल रूम, नाइट और बीयर... केयरटेकर संग महिला प्रिंसिपल कर रही थी नशा, विरोध में उतरीं छात्राएं

तेलंगाना के सूर्यापेट में एक महिला प्रिंसिपल (Female Principal) केयरटेकर के साथ हॉस्टल में बीयर (Drinking Beer in Hostel) पी रही थी. जब छात्राओं ने देखा तो विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल केयरटेकर के साथ हॉस्टल के अंदर असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हैं.

Advertisement
X
हॉस्टल में बीयर पी रही थी महिला प्रिंसिपल. (Representational image)
हॉस्टल में बीयर पी रही थी महिला प्रिंसिपल. (Representational image)

तेलंगाना के सूर्यापेट में एक महिला प्रिंसिपल (Female Principal) हॉस्टल में बीयर (Beer) पी रही थीं. यह मामला सामने आने के बाद बवाल खड़ा हो गया. डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना है कि वे खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला सूर्यापेट के बालेमला में सोशल वेलफेयर गुरुकुला महिला डिग्री कॉलेज का है. यहां गुरुकुला छात्रावास में महिला प्रिंसिपल बीयर पीते हुए पकड़ी गईं. हॉस्टल की छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल हॉस्टल के एक केयरटेकर के साथ हॉस्टल के अंदर बीयर पीने सहित असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हैं.

केयरटेकर के साथ हॉस्टल में बीयर पी रही थी महिला प्रिंसिपल... छात्राओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
कमरे में मिली बीयर की बोतलें.

प्रिंसिपल और केयरटेकर रात में अपने कमरों में शराब पीते हैं. इस मामले को लेकर छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब उन्होंने इस मामले का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. छात्रों के विरोध प्रदर्शन को लेकर सूर्यापेट जिले के बालेमला में सोशल वेलफेयर गुरुकुला महिला डिग्री कॉलेज में तनाव का माहौल हो गया है.

छात्राओं का आरोप- विरोध करने पर की गई मारपीट

छात्राओं ने कहा कि उन्होंने हमें बुरी तरह से पीटा है. हमने विरोध किया तो पिटाई की गई. हम डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स हैं. हमारी मैडम (प्रधानाचार्य) हमारे पैरेंट्स् से ठीक ढंग से बात नहीं करती हैं. जब भी पैरेंट्स एक्टिविटीज के बारे में पूछने आते हैं तो ठीक व्यवहार नहीं किया जाता. 

Advertisement

छात्राओं ने कहा कि यहां शराब पी जाती है. नशे में रात के समय वे कुछ भी कर सकते हैं. हमने उन्हें कल रात में नशा करते पकड़ा है, उनके केबिन में बीयर की बोतलें मिली थीं. उनका बेटा भी हॉस्टल में आया था और वह यहां 5 दिनों से ज्यादा तक रहा. हम यहां खुद के लिए खतरा महसूस कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement