scorecardresearch
 

होली पर बेचने जा रहे थे गांजा वाली कुल्फी और आइसक्रीम, छापा पड़ा तो तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

हैदराबाद (Hyderabad) में आबकारी विभाग ने होली के मौके पर नशीले पदार्थों की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की. यहां कुछ लोग गांजा-मिश्रित आइसक्रीम, कुल्फी और मिठाइयां बेच रहे थे, पुलिस ने ऐसे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में नशीले खाद्य पदार्थ बरामद किए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
गांजा वाली आइसक्रीम कर रहे थे तैयार. (Representational image)
गांजा वाली आइसक्रीम कर रहे थे तैयार. (Representational image)

तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) में होली के मौके पर कुछ लोग गांजा मिलाकर आइसक्रीम, कुल्फी और मिठाइयां बेच रहे थे. इस मामले की सूचना मिलने पर आबकारी एवं निषेध विभाग ने छापा मारा और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, आबकारी अधीक्षक एन अंजी रेड्डी ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग होली के दौरान गांजा-मिश्रित खाद्य पदार्थों की बिक्री करने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर अधिकारियों ने शहर के कई स्थानों पर छापेमारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में गांजा-मिश्रित खाद्य पदार्थ जब्त किए, जिनमें आइसक्रीम, कुल्फी, बर्फी और चांदी के वर्क से सजी मिठाइयां शामिल थीं. इन सभी पदार्थों में नशीला पदार्थ मिलाकर बेचा जा रहा था.

यह भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर ड्रग रैकेट का भंड़ाफोड़, 11 करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ महिला गिरफ्तार

होली के त्योहार के दौरान नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन पर प्रशासन विशेष सतर्कता बरतता है. आबकारी विभाग ने पहले ही संभावित अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे. अधिकारियों का मानना है कि आरोपी त्योहार का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर नशीली वस्तुएं बेचने की योजना बना रहे थे.

Advertisement

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस रैकेट में और लोग शामिल हैं और क्या इसका कोई नेटवर्क काम कर रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement