scorecardresearch
 

PAK से लौटी गीता 5 साल बाद भी मां-बाप से अलग, महाराष्ट्र-तेलंगाना में चल रही तलाश

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कोशिशों के बाद भारत लौटी गीता को अब भी अपने मां-बाप की तलाश है. महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमाओं पर गीता गांव-गांव अपने घर को ढूंढ रही है.

Advertisement
X
पांच साल पहले भारत लौटी थी गीता (फाइल फोटो)
पांच साल पहले भारत लौटी थी गीता (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PAK से लौटी गीता को अब भी घर की तलाश
  • पांच साल से जारी है मां-बाप को ढूंढने की कोशिश

करीब पांच साल पहले पाकिस्तान से वापस अपने वतन लौटी गीता को अब भी अपने घर की तलाश है. 28 साल की गीता ना सुन सकती है और ना ही अपनी बात कह सकती है, लेकिन फिर भी वो अपने परिवार को ढूंढने के लिए कभी महाराष्ट्र तो कभी तेलंगाना के चक्कर लगा रही है. 

गीता लगातार महाराष्ट्र के जालना, औरंगाबाद, तेलंगाना के बासर जैसे शहरों में अपने मां-बाप की तलाश में है. जहां से उसके घर का नाता रहा है, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिल सकी है. हालांकि, इस काम में उसकी काफी लोग मदद भी कर रहे हैं, फिर चाहे स्थानीय निवासी हो या फिर सामाजिक कार्यकर्ता. 

आपको बता दें कि जब गीता 8 साल की थी, तब गलती से समझौता एक्सप्रेस में सवार होकर पाकिस्तान चली गई थी. लेकिन साल 2015 में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों से गीता वापस आ पाई और करीब 20 साल के बाद उसका अपने मां-बाप से मिलने की आस फिर से जगी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


भारत वापस आने के बाद गीता को इंदौर में रखा गया, तब शुरू हुई मां-बाप और अपने घर की तलाश आज तक चल रही है. दरअसल, ये भी तकनीक के माध्यम से साफ हो पाया कि गीता का परिवार महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा के आसपास कहीं हो सकता है. तभी तलाश शुरू की गई, मध्य प्रदेश के डीजीपी ने सभी राज्यों की पुलिस को गीता के परिवार को ढुंढवाने में मदद की अपील भी की है. 

गौरतलब है कि जब गीता के माता-पिता की तलाश तेज हुई, तो तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी एक वीडियो संदेश जारी किया था और गीता के माता-पिता को ढुंढवाने में मदद की अपील की थी. इसके लिए एक लाख रुपये के इनाम की बात भी कही गई थी, काफी लोग सामने भी आए लेकिन कोई सच्चा नहीं निकला.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement