scorecardresearch
 

हैदराबाद चुनावः आज योगी की रैली, ओवैसी बोले- जनता BJP पर करेगी डेमोक्रेटिक स्ट्राइक

हैदराबाद नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां आज खास रहने वाली हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए मैदान में होंगे तो वहीं टीआरएस प्रमुख और राज्य के सीएम केसीआर भी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी भी जोरशोर से प्रचार में जुटे हुए हैं.

Advertisement
X
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा (फोटो-PTI)
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के सीएम हैदराबाद में करेंगे रोड शो
  • सीएम केसीआर भी शाम में करेंगे एक जनसभा
  • ओवैसी ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा

ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी हैदराबाद नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां आज खास रहने वाली हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए मैदान में होंगे तो वहीं तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख और राज्य के सीएम केसीआर भी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी भी जोरशोर से प्रचार में जुटे हुए हैं.  

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद शनिवार को योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. सीएम योगी दोपहर बाद दो बजे हैदराबाद पहुंचेंगे. वह तीन बजे लेकर पांच बजे तक रोड शो करेंगे. छह बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. ओवैसी ने कहा कि अगर बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक करेगी तो एक दिसंबर को वोटर्स डेमोक्रेटिक स्ट्राइक करेंगे. ओवैसी ने किसानों के मुद्दे पर भी केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर ठंड में पानी डाला गया, यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है.

देखें: आजतक LIVE TV

बहरहाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के लिए रैली करने वाले हैं.  के चंद्रशेखर राव हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा से पहले तेलंगाना सरकार में मंत्री और टीआरएस के उपाध्यक्ष केटीआर ने जनसभा स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.
 
बीजेपी के जोर लगाने से इस बार ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिल कॉर्पोरेशन (GHMC) चुनाव दिलचस्प हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हैदराबाद लोकल बॉडी चुनाव में प्रचार करने आने वाले हैं. अमित शाह के यहां 29 नवंबर को पहुंचने की संभावना है. अमित शाह भी सिकंदराबाद इलाके में रोड शो करेंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement