आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कई राज्य अभी बारिश की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने दो दिन के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया था. इस बीच तेलंगाना के महबूबनगर में गुरुवार शाम को भारी बारिश देखने को मिली. इस दौरान तेज बारिश के बाद गरज, बिजली और तेज हवाएं चलीं. आलम यह है कि तीन घंटे तक हुई झमाझम बारिश से सड़कें ताबाल बन गईं और कार भी डूबने लगीं.
अधिकारियों के अनुसार कस्बे में 10 सेमी बारिश दर्ज की गई है. सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात बाधित हो गया. इस दौरान रमैया बावली और कुरुवी शेट्टी कॉलोनी के सभी इलाकों में पानी भर गया. वहीं हालात देखते हुए महबूबनगर के एसपी वेंकटेश्वरलू, संयुक्त कलेक्टर तेजस नंदलाल पवार और अधिकारियों ने तुरंत बचाव अभियान चलाया और लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 सितंबर और 01 और 02 अक्टूबर को ओडिशा में भी भारी बारिश होने की संभावना है. 02 अक्टूबर, 2022 को झारखंड और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम भारी बारिश हो सकती है. 02 अक्टूबर, 2022 को असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है.